एक बार फिर पर्दे पर दिखेगी करण अर्जुन की जोड़ी, शाहरुख़ संग सलमान की होगी एंट्री
दोस्तों शाहरुख़ खान और सलमान खान की दोस्ती के बारे में आज पूरी दुनिया जानती है. ये दोनों चाहे पर्दे पर हो या रियल लाइफ में एक साथ हो अच्छे लगते है. साथ ही जब दोनों साथ होते है तो कमाल कर देते है. इन दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्मो में काम किया है जोकि सबकी सब सूपर हिट रही है. फैन्स करण और अर्जुन की इस जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते है. वहीँ दोनों अपनी दोस्ती में जान लुटाने को भी तैयार रहते है और इनकी दोस्ती के किससे पूरी दुनिया में मशहूर हो चुके है. सलमान खान और शाहरुख़ अब 27 साल बाद एक साथ फिल्म में साथ काम करने वाले है.
27 साल बाद एक साथ होंगे करण अर्जुन
शाहरुख़ और सलमान खान ने ” कुछ कुछ होता है से लेकर “करण अर्जुन ” फिल्म में साथ काम किया है. दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस अपर खूब वाहवाही भी लुटी और करोड़ो की कमाई भी की थी. इसके बाद दोनों ने एक फिल्म में साथ काम नही किया लेकिन एक दुसरे की फिल्म में कैमियो रोल में जरुर दिखाई दिए है.
फैन्स को एक लम्बे समय से दोनों की एक साथ वापसी का इंतज़ार था जो अब पूरा होने वाला है. सलमान खान अपनी फिल्म एक था टाइगर के तीसरे पार्ट की शूटिंग में बीजी चल रहे है और जल्द ही ये फिल्म रिलीज भी होने वाली है. वहीँ शाहरुख़ बीते कई सालों से बॉलीवुड से गायब चल रहे है. लेकिन अब वे पठान फिल्म के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले है.
फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन
वहीँ अब सोशल मीडिया पर खबरे वायरल हुई है कि फैन्स की डिमांड देखते हुए सलमान और शाहरुख़ को एक ही फिल्म में साइन किया जा रहा है. इनकी फिल्म की कहानी भी लिखना शुरू हो चुकी है और ये काम और कोई नही बल्कि सलमान खान के ख़ास दोस्त आदित्य चोपड़ा कर रहे है. उन्होने काफी समय से फिल्म की स्किप्ट लिखना शुरू कर दिया है.
जल्द ही इस नई फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है हालांकि अभी तक मेकर्स ने फिल्म का नाम अनाउंस नही किया है. लेकिन फिल्म की कहानी की बात करे तो इसमें आपको जबरदस्त एक्शन दिखाई देने वाला है. इन दिनों दोनों अपनी अपकमिंग फिल्मो को लेकर चर्चा में बने हुए है और इनकी एक साथ आने वाली नई फिल्म आपको अगले साल यानी 2023 में देखने को मिलने वाली है.