टूटी फूटी कॉमेडी से कपिल शर्मा में हंसाती है लॉटरी, एक एपिसोड के लेती है करोड़ो

दोस्तों कपिल शर्मा शो को दुनियाभर में पसंद किया जाता. वहीँ इसके सभी किरदार भी काफी ज्यादा फेमस हो चुके है और उन्हें भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. हालांकि अब कपिल शर्मा शो बंद हो चूका है लेकिन इसके कुछ किरदार आपको नये शो में दिखाई देने वाले है. इस शो का नाम है इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज जोकि बहुत जल्द शुरू होने वाला है. इस शो को होस्ट रोशन कर रही है जिन्होंने कपिल शर्मा में लॉटरी का किरदार निभाया था और अपनी टूटी फूटी अंग्रेजी से हर किसी का दिल जीत लिया था.
इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज को होस्ट करेगी रोशेल
वहीँ अब रोशेल इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज को होस्ट करने वाली है और इसमें जज की भूमिका अर्चना सिंह और सुमन शेखर निभाने वाले है. इस शो का प्रोमो सामने आ चूका है जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. रोशेल से पहले शो को परीजाद कोलाह होस्ट करने वाले थे लेकिन उनके पैर में मोच आ गयी जिसकी वजह से शो रोशेल्व को मिल गया.
रोशेल जोकि एक चीयरलीडर्स भी रह चुकी है और उन्होंने कपिल शर्मा में भी काम किया था. जहाँ वे डॉक्टर गुलाटी के अस्पताल में नर्स की भूमिका निभा रही थी. लॉटरी की टूटी फूटी हिंदी और उनकी खुबसूरती का हर कोई दीवाना हो गया था. उन्होंने करोड़ो लोगो के दिल में इस शो के जरिये जगह बना दी है.
लेगी करोड़ो की फीस
अगर रोशेल की फीस की बात करे तो कपिल शर्मा में 3 से 5 मिनट तक अपना जलवा बिखेरने वाली लॉटरी 4 से 5 लाख रूपये एक दिन में लेती थी. वहीँ अब वे इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज को होस्ट करने वाली है जिसमे वे पहले से कहीं ज्यादा फीस लेने वाली है.
बताया जा रही है कि इस शो में लॉटरी की फीस को दुगुना कर दिया गया है. लॉटरी को इस शो को पुरे हफ्ते होस्ट करना है जिसकी वजह से उन्हें मोटी रकम मिलने वाली है. वहीँ रोशेल एक मॉडल भी है उन्होंने खतरों के खिलाड़ी और कई रियलिटी शो में काम किया है. रोशेल सोशल मिडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.