नयनतारा के बाद होगी साऊथ के इस हैंडसम की शादी, साल के इस दिन बनेगा दुल्हा
दोस्तों हाल ही में साऊथ एक्ट्रेस नयन तारा की शादी हुई है जिसके बाद अब टोलीवुड से एक और बड़ी खबर सामने आई है. जल्द ही आपके फेवरिट सितारे की भी शादी हो सकती है, परिवार ने उनके लिए लडकी भी देख ली है. बीते कई सालो से इस एक्टर की शादी का इंतज़ार फैन्स कर रहे है वहीँ अब परिवार वालो ने भी ठान लिया है कि इस साल के आखिर तक उनकी शादी कर देंगे. ये एक्टर और कोई नही बल्कि बाहुबली के प्रभास है. प्रभास जोकि पूरी दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है और साऊथ इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम भी है.
इस साल प्रभास बनेंगे दुल्हा
प्रभास 42 साल के हो चुके है लेकिन उन्होंने अबतक शादी नही की है. फैन्स के साथ साथ प्रभास के परिवार को भी उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. वहीँ अब खबरे वायरल हुई है कि प्रभास के लिए परिवार ने लडकी पसंद कर ली है. यानी प्रभास को फैन्स इसी साल में दुल्हा बने देख सकते है.
प्रभास की शादी की जानकारी उनके चचा और रिबेल स्टार कृष्णनामराजू ने दी है उन्होंने बताया कि इस साल प्रभास की शादी होगी. उन्होंने शादी के लिए लडकी भी देख ली है और जल्द प्रभास का परिवार उस लडकी का नाम सबके सामने लेने वाला है. प्रभास का नाम वैसे साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ काफी ज्यादा जोड़ा जा चूका है.,
चाचा ने दी शादी की जानकारी
दोनों की प्रेम कहानी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है वहीँ दोनों ने कई सारी सुपरहिट फिल्मो में भी काम किया है. पर्दे पर इन दोनों की जोड़ी को हर कोई पंसद करता है. जैसे ही इनकी प्रेम कहानी की खबरे वायरल हुई तो दोनों ने खुद को बेस्ट फ्रेंड का टैग दे डाला. लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है दोनों ने अबतक शादी नही की है.
जहाँ प्रभास 42 साल के है वहीँ अनुष्का 40 साल की उम्र में कुँवारी बैठी है. हालांकि दोनों अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त है और इसी वजह से इन्होने शादी नही की है. वहीँ फैन्स कयास लगा रहे है कि कहीं प्रभास के परिवार ने उनके लिए अनुष्का शेट्टी को नही चुना है. फिलहाल जल्द ही प्रभास की दुल्हन का नाम सबके सामने आने वाला है.