एक बच्चे के बाद फिर गूंजने वाली है भारती सिंह के घर किलकारी, क्या एक्ट्रेस दुबारा बनेगी माँ ?

दोस्तों टीवी इंडस्ट्री की लाफ्टर क्वीन भारती हमेशा ही अपनी बातो से लोगो का दिल जीतती आई है. भारती ने कई सारे शो होस्ट भी किये है. बीते कुछ दिनों से भारती सिंह अपनी प्रेगनेंसी को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में थी. उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. भारती और उनके पति हर्ष इस समय अपने बेटे के साथ समय बिता रहे है. लेकिन वहीँ खबरे सामने आ रही है कि भारती के घर दुसरे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है. दुसरे बच्चे की खबर को लेकर भारती ने खुद फैन्स को गुड न्यूज दी है. आइये जानते है क्या कहा भारती सिंह ने ..
बेबी गर्ल चाहती है एक्ट्रेस
भारती अपने फैन्स के साथ हर एक बात शेयर करती है. उन्होंने पहले बच्चे के बाद अब दुसरे बच्चे की प्लानिंग भी फैन्स को बता दी है. भारती को लग रहा था उनके जुडवा बच्चे होंगे हालांकि उन्हें हमेशा से एक बेटी चाहिए थी लेकिन उनको एक बेटा हुआ है. अपने बेटे को भारती गोला कहकर बुलाती है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में कहा है बेटे के बाद अब उन्हें एक बेटी चाहिए और इसलिए वे दूसरी बार बेबी प्लानिंग कर रही है. भारती की बात सुनकर फैन्स हैरान रह गये है. हालांकि एक्ट्रेस ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि दुसरे बच्चे के जन्म में अभी काफी समय है. इस समय हर्ष और भारती दोनों ही अपने सेकेण्ड बच्चे को लेकर सुर्खियों में बने हुए है.
40 दिन बाद दिखाएगी बेटे का चेहरा
भारती सिंह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी की तैयारियों में लगी हुई है. इसी दौरान उन्होंने फैन्स को बताया कि वे अपने बेटे को प्यार से गोला पुकारती है और अब गोला को एक बहन चाहिए. उन्होंने कहा अभी दुसरे बच्चे के लिए गैप देना जरूरी है इसलिए बेटी आने में अभी काफी टाइम लगने वाला है.
एक्ट्रेस ने बताया कि हर घर में एक लडकी जरुर होनी चाहिए. दुसरे बच्चे के लिए 2 साल का गैप रखना चाहिए और अगर घर में बेटा है तो बेटी भी जरुर होनी चाहिए. भारती की बातो ने फैन्स का दिल जीत लिया है. वहीँ एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा दिखाने पर जवाब देते हुए कहा उनका बस चलता तो वे पहले दिन ही बेटे का चेहरा दिखा देती लेकिन घर के बड़े बुजुर्गो के तजुर्बे के मुताबिक़ 40 दिन का गैप रखना जरूरी होता है.