ऐश्वर्या राय की सम्पति का हुआ खुलासा, जानिए कितनी सम्पति की मालिक है एक्ट्रेस ?
दोस्तों बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जिन्हें विश्व सुन्दरी का खिताब मिल चूका है उन्होंने लोगो के दिल में एक अलग पहचान बनाई है. ऐश्वर्या राय का बॉलीवुड करियर काफी शानदार रहा है इन्होने हमेशा ही एक अच्छी छवि बनाई है और वही छवि आज भी इनकी दिखाई देती है. लोग ऐश्वर्या राय को जितना पसंद करते है उससे ज्यादा उनकी इज्जत भी करते है. वही ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की है. ऐश्वर्या जब से बच्चन परिवार की बहु बनी है उनका एक अलग ही रूतबा देखने को मिलता है. वे एक आलिशान घर में रहती है और एक लग्जरी लाइफ जीती है.
कितनी सम्पति की मालकिन है एक्ट्रेस ?
दोस्तों वैसे तो बच्चन परिवार के पास करोड़ो की सम्पति है जिसपर अभिषेक बच्चन का ही हक़ है. लेकिन अगर बात करे ऐश्वर्या राय की सम्पति की तो वे 227 करोड़ की सम्पति की अकेली मालकिन है. वे महीने भर में करोड़ो रूपये की कमाई करती है और उनकी एक फिल्म की फीस 6 करोड़ रूपये है.
फिल्मो के आलावा ऐश्वर्या राय कई इन्वेंट, और विज्ञापनों से भी करोड़ो कमाती है. वहीँ एक्ट्रेस कई बड़े ब्रेंड की एम्बेसडर भी है और यहाँ से भी उनकी कमाई होती है. बात करे अगर इनकी प्रोपटी की तो इनके पास मुंबई में 2 बंगले है और साथ ही दुबई में भी इनकी प्रोपर्टी है. ऐश्वर्या राय के पास खुद की लग्जरी कार है जिसमे कई महंगी महंगी गाड़ियां शामिल है.
बच्चन परिवार की सम्पति कितनी है ?
वहीँ अगर इनके ससुराल की बात करे बच्चन परिवार करोड़ो की सम्पति के मालिक है, रिपोर्ट्स की माने तो बच्चन परिवार के पास 3000 करोड़ की सम्पति है. अमिताभ बच्चन 80 के दशक से वर्तमान समय में भी बॉलीवुड में काम कर रहे है जहाँ से उनकी कमाई होती है और वे कौन बनेगा करोडपति शो को भी होस्ट करते है. जहाँ से उन्हें करोड़ो की फीस मिलती है इसके अलावा वे कई विज्ञापनों से भी कमाई करते है.
अमिताभ बच्चन एक फिल्म की फीस 10 से 12 करोड़ लेते है. वहीँ ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन भी 228 करोड़ की सम्पति के मालिक है और वे भी फिल्मो और विज्ञापनों से कमाई करते है. बच्चन परिवार की मुखिया जया बच्चन भी 197 करोड़ की सम्पति की मालकिन है. अगर इन सबकी सम्पति की बात करे तो ये बहुत ज्यादा हो जाती है. इनके पास खुद का प्राइवेट जेट भी है.