पर्सनल जिन्दगी को लेकर बोली मीरा – शाहिद और मैंने गाडी में सम्बन्ध बनाये तो कार हिलने लग गयी

दोस्तों शाहिद कपूर की लुक पर तो हर लडकी फिदा है लेकिन उनकी पत्नी भी किसी हसीना से कम नही है. खुबसूरती के मामले में मीरा राजपूत बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर देती है. मीरा भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नही है लेकिन वे अक्सर अपनी लुक और खुबसुरती की वजह से लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है. शाहिद की बात करे तो उनका अफेयर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ रहा है लेकिन जब से उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की है वे उनके अलावा किसी को देखते तक नही है. मीरा और शाहिद में उम्र का 13 साल का फासला है यानी मीरा शाहिद से 13 साल छोटी है.
बेहद खुबसूरत है मीरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाहिद और मीरा की शादी को 7 साल से उपर का समय बीत चूका है. इन दोनों के 2 बच्चे है जिनके साथ शाहिद अक्सर समय बिताते दिखाई देते है. वहीँ मीरा एक हाउस वाइफ तो है ही साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है.
मीरा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फोलोइंग है जो उनकी एक झलक पाने की बेकरार रहती है. मीरा हर दिन अपनी नई नई तस्वीरे और विडियो सोशल मिडिया पर शेयर करती रहती है. वे कभी अपने दोनों बच्चो के साथ फोटो शेयर करती है तो कभी पति शाहिद कपूर के साथ रोमांटिक फोटो शेयर कर फैन्स का दिल जीत लेती है.
गाडी में हुए थे फिजिकल
मीरा एक सेलिब्रिटीज नही है इसके बावजूद लोग उनकी जिन्दगी के बारे में जानना चाहते है. वहीँ मीरा भी अक्सर अपनी निजी जिन्दगी के बारे में खुलकर बात करती आई है. एक बार तो उन्होंने अपने इन्टरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया कि लोग हैरान रह गये है. बीते कुछ साल पहले शाहिद ने कहा था कि वे और मीरा न्यूड सोना पसंद करते है.
वहीँ अब मीरा ने भी खुलकर बताते हुए कहा है कि उन्होंने शाहिद के साथ गाडी में सम्बन्ध बनाये है. मीरा ने बताया जब वे गाड़ी में सेक्स कर रहे थे तब उनकी कार पूरी तरह हिलना शुरू हो गयी थी. मीरा की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है तो कुछ लोगो ने उन्हें अपनी पर्सनल जिन्दगी के बारे में बात करने से मना किया है.