देश विदेश

हिमाचल घुमने का प्लान बनाए सोचकर, कुल्लू में बादल फटने से 6 लापता 1 की मौत

दोस्तों जहाँ देश के कुछ हिस्सों में लोगो को गर्मी से अब थोड़ी बहुत राहत मिली है वहीँ हिमाचल में बारिश के चलते लोग परेशान हो रहे है. हिमाचल के कई हिस्सों में इन दिनों भूस्खलन हुआ है और इसमें एक औरत की मौत भी हो गयी है. ये हादसा शिमला में हुआ है. आज सुबह ही हिमाचल में बादल फटा है और अचानक से बाढ़ आ गयी है. बीते गुरूवार से हिमाचल के कुछ राज्यों में तेज बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते इन जगहों पर अब भूस्खलन देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप हिमाचल घुमने का प्लान बना रहे है तो इन बातो का ख़ास ध्यान रखे.

शिमला में मलवे में महिला की मौत

खबरों की माने तो बादल फटने के बाद आई तेज बाढ़ के चलते कुछ लोग लापता हो गये है. इनका कहीं कुछ पता नही चल पाया है. वहीँ इस घटना के बाद कुल्लू के मलाणा और मणिकर्ण जैसे कुछ हिस्सों से भी सम्पर्क टूटने की खबरे आ चुकी है. अधिकारियो का कहना है कि इस समय 6 लोग लापता हो चुके है जिनका दूर दूर तक पता नही चल पाया है.

वहीँ बारिश के समय सबसे ज्यादा बाढ़ और भूस्खलन शिमला में देखने को मिलता है. शिमला के ढली में सबसे ज्यादा भूस्खलन देखा जाता है. वहां के रास्ते भी लोगो के लिए सेफ नही है. ऐसे वहां भूस्खलन के चलते एक महिला की मौत हो गयी जबकि 2 आदमी घायल हो गये है. ये तीनो श्रमिक है जोकि सडक किनारे बने तम्बू में रहते है और उस वक्त भी वहीँ सो रहे थे.

कुल्लू में फटा बादल

फिलहाल घायल लोगो को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया है. शिमला में मलबे की चपेट में कुछ वाहन भी आये है जिन्हें हटाना मुश्किल हो गया है. वहीँ कुल्लू और किन्नौर जिलो में भी बाढ़ आने की सुचना मिली है. कुल्लू में चोझ गाँव में भी बाढ़ आई है जहाँ पर भैंस के साथ 4 लोग भी पानी में बह गये है. भूस्खलन की वजह से बचाव दल तक बीच में फंसा हुआ है.

कुल्लू के मलाणा में बीते कुछ समय से 2 बिजली परियोजनाओं का काम चल रहा था जिसमे अब 25 से 30 कर्मचारी एक इमारत में फंसे हुए है. लगातार बारिश और तेज बाढ़ के कारण इन्हें क्षतिग्रस्त इमारत में रुकना पड़ा है. हालांकि बाद में उन्हें भी वहां से निकाल लिया गया है. मणिकर्ण में सबसे ज्यादा बाढ़ देखी जा रही है . जिसमे अब पंडोह, लारजी, बिलासपुर में हाई अलर्ट जारी है.

बाढ़ में बह गये लोग

कुल्लू में लगातार बारिश के चलते चोज नाले में बादल फटने की सुचना मिली है. नाले के साथ जितने भी घर लगे थे उन्हें भारी नुक्सान हुआ है जिसमे कुछ लोगो के बह जाने की खबरे मिली है. गाँव को जाने वाला एक ही पुल था वो भी बाढ़ की चपेट में आ गया है ऐसे में लोगो का वहां से निकलना और ज्यादा मुश्किल हो गया है. प्रशासन की तरफ से लोगो को नाले के किनारे से दूर रहने को कहा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button