जान्हवी ने कही Ex बॉयफ्रेंड संग सेक्स की बात तो सारा ने यूँ ली चुटकी, पढ़े मजेदार किस्सा
दोस्तों सारा और जान्हवी दोनों ही बॉलीवुड स्टार किड्स है. इन दोनों ने ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया है और अपनी एक पहचान भी बना डाली है. दोनों देखने में जितनी ज्यादा खुबसूरत है उतनी ही स्टाइलिश भी है. इसके साथ ही दोनों में एक क्यूट सी बोन्डिंग भी देखने को मिलती है और ये आपस में अच्छी दोस्त भी है. सारा और जान्हवी एक दुसरे के साथ कई जगहों पर घुमने जा चुकी है और ऐसे में वे एक दुसरे के बारे में काफी बाते जान चुकी है. वहीँ अब दोनों करन जोहर के शो कॉफ़ी विद करण में पहुंची है.
जान्हवी और सारा ने एक्स को लेकर कही बात
करण जोहर का इस सीजन का ये दुसरा एपिसोड रहा है जिसमे सारा और जान्हवी पहुंची. इस दौरान करण ने उनसे कई तरह के सवाल किये जिसमे ज्यादातर सवाल उनकी पर्सनल जिन्दगी के बारे में थे. करण के सवाल पर सारा और जान्हवी ने भी खुलकर अपनी जिन्दगी के बारे में ऐसे ऐसे खुलासे किये है जिसे पढकर आपकी आँखे खुली की खुली रहने वाली है.इस दौरान करण ने दोनों से उनके बॉयफ्रेंड और सेक्स को लेकर भी कुछ सवाल किये है. जिसके जवाब भी दोनों ने काफी मजेदार दिए है.
जैसे ही करण ने सारा और जान्हवी से उनके एक्स के बारे में सवाल किया तो वे हैरान रह गयी.जान्हवी ने कहा अब वे पीछे नही जाना चाहती है जो रिश्ता टूट गया वो खत्म हो गया. जबकि सारा का जवाब काफी अलग रहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा और जान्हवी ने 2 सगे भाइयो को डेट किया है जिनके नाम है वीर पहारिया और शिखर पहारिया. इसके बाद करण ने उनसे पूछा क्या वे एक्स बॉयफ्रेंड संग सेक्स करेगी ?
किसे डेट करना चाहती है सारा ?
तब जान्हवी ने कहा वे दुबारा पीछे नही देखना चाहती. इसपर सारा बोली ये सही जवाब है. इस दौरान सारा जोर जोर से हंसने लगी. सारा के जवाब को सुनकर जान्हवी और करण दोनों भी उनके साथ जोर जोर से हंसने लग जाते है. इसके बाद करण ने सारा और कार्तिक के डेट के बारे में बात की थी लेकिन यहाँ सारा ने साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ डेट करने की इच्छा व्यक्त की थी. जबकि शादी को लेकर उन्होंने कहा कि वे रणवीर सिंह से शादी करना चाहती है.
इस दौरान दोनों ने अपनी केदारनाथ ट्रिप के बारे में बात की जिसमे उन्होंने कहा उस दौरान वे मौत के मुह में चली गयी थी. उन्होंने बताया तब रोड ब्लॉक था इसलिए उन्होंने भैरवनाथ के रास्ते से जाने का निर्णय किया जोकि काफी खतरनाक था. इसके बाद उन्होंने पैसे बचाने के चक्कर में सस्ता होटल बुक कर दिया जहाँ उनकी ठंड से बुरी हालत हो गयी थी.