ऋषि कपूर की हीना ने की है 4 शादियाँ, 2 पति थे भारतीय अब बर्बाद हो रही जिन्दगी
दोस्तों आपने हीना फिल्म तो देखी ही होगी 90 के दशक में इस फिल्म को सबसे ज्यादा लोगो ने पसंद किया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर लीड रोल में थे जिनके साथ 2 एक्ट्रेस दिखाई दी थी जिसमे से एक का हीना था. हीना का असली नाम जेबा बख्तियार है जोकि बेहद खूबसूरत थी. जेबा ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन आज जेबा एक दम से बदल गयी है आज उन्हें पहचानना मुशिकल हो जाएगा. जेबा की वायरल फोटो देखकर लोग उन्हें पहचान नही पा रहे है. जो जेबा अपनी अदाओं से लोगो को अपना दीवाना बना देती थी उसे ही आज लोग पहचान नही पा रहे है.
एक फिल्म के बाद बर्बाद हुआ करियर
जेबा बख्तियार एक ऐसा चेहरा रही है जो एक फिल्म से स्टार बन गयी थी लेकिन आज लोग उन्हें भूल चुके है. एक ही दिन में उन्होंने इतनी ज्यादा सफलता हासिल कर ली थी आज भी लोग उन्हें जेबा की जगह हीना नाम से जानते है. जेबा का फ़िल्मी करियर ज्यादा समय चल नही पाया और वे गुमनामी के अँधेरे में डूब गयी.
एक्ट्रेस भले ही फिल्मो में ज्यादा चल नही पाई लेकिन वे अपनी निजी जिन्दगी की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रही है. जेबा एक बड़े घराने की बेटी है उनके पिता पाकिस्तान के एक बड़े वकील है और साथ में वे एक पोलिटिशियन भी है. उनकी माँ ब्रिटिश है. जेबा पकिस्तान में बड़ी हुई लेकिन फिर भी उन्होंने हिन्दुस्तान के लोगो के दिल पर राज किया है.
4 शादियाँ करने पर भी खुश नही हीना
जेबा ने अपनी जिन्दगी में 4 शादियाँ की है जिनमे से उनके 3 पति भारतीय रहे है. जेबा की पहली शादी सलमान वालियानी से हुई थी. ये शादी सफल नही रही और टूट गयी इसके बाद उनकी जिन्दगी में जावेद जाफरी आये और इनसे उन्होंने दूसरी शादी की. उनकी ये शादी भी टिक नही पाई और टूट गयी.
जेबा अपनी जिन्दगी में आगे बढती रही और फिर उनकी मुलाक़ात अदनान सामी से हुई. अदनान सामी और उनका रिश्ता भी कुछ ख़ास चल नही पाया और दोनों में अनबन के चलते एक्ट्रेस की ये शादी भी टूट गयी. इसके बाद उन्होंने चौथी शादी सोहेल खान लेघाडी से की जोकि अभी तक चल रही है.