आलिया के बाद नोरा फतेही हुई प्रेग्नेंट, डांस दीवाने सेट पर किया बड़ा खुलासा
दोस्तों हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया है. आलिया ने शादी के 3 महीने बाद ही अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैन्स को दे दी है जबकि फैन्स को उम्मीद थी कि वे 2 से 3 साल तक ऐसी कोई खबर नही देने वाली है. हालांकि ये आलिया का अपना फैसला है इसी बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है कि नोरा फतेही भी माँ बनने वाली है. उनकी खबर सुनकर हर कोई हैरान रह गया है और इस बात का खुलासा उन्होंने हाल ही में डांस दीवाने के सेट पर किया है. आइये जानते है आखिर क्या है पूरा मामला ?
आलिया के बाद नोरा ने बताई प्रेगनेंसी की खबर
आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की खबर डांस दीवाने के सेट पर दी गयी थी जिसमे नीतू सिंह को दादी बनने की बधाइयां मिली थी. इस दौरान सेट पर जश्न का माहोल भी देखने को मिला है सभी ने काफी ज्यादा इंजॉय भी किया था. वहीँ अब इसी सेट पर नोरा फतेही ने भी बताया है कि वे प्रेग्नेंट है या नही. उनका ये विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
वायरल विडियो में मास्टर मर्जी के साथ नीतू कपूर और नोरा फतेही दिखाई दी है. विडियो में मर्जी कहते दिखाई दे रहे है कि वे प्रेगनेंसी की खबरों के बारे में बाते कर रहे थे जिसकी वजह से वे काफी बीजी थे. मास्टर मर्जी जब इस लाइन को बोल रहे थे तब नोरा खुद को बार बार देख रही थी.
वायरल हुआ विडियो
तभी नोरा ने मजाक के मूड में कहा कि वे प्रेग्नेंट नही है तभी मास्टर मर्जी ने भी चुटकी लेते हुए कहा पूरी दुनिया को ये बताने के लिए शुक्रिया . इस समय लोग डांस दीवाने जूनियर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और इसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी बड़ी हस्तियाँ शामिल हो चुकी है. वहीँ अब बच्चो का होंसला बढ़ाने के लिए रनबीर कपूर भी शो का हिस्सा बन सकते है.
खबरों की माने तो नीतू कपूर के बाद अब रनबीर कपूर भी डांस दीवाने जूनियर के सेट पर आने वाले है. इस दौरान उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर भी दिखाई देने वाली है., इस शो में पहली बार जज के रूप में नीतू कपूर दिखाई दी है जोकि इसके लिए काफी ज्यादा खुश है.