जब धनुष को देखकर शूटिंग पर बोले थे ऑटो ड्राइवर, कार में बैठकर रोये थे एक्टर
दोस्तों साऊथ इंडस्ट्री में ऐसे कई सुपरस्टार है जो अपने लुक की वजह से ट्रोल हो चुके है. इसमें एक नाम है सुपरस्टार धनुष का भी है जिन्हें पहले ही दिन अपने लुक की वजह से मजाक का हिस्सा बन पड़ गया था. लोग तो शायद आज इस बात को भूल गये होंगे लेकिन धनुष आज भी इसी दर्द के साथ ज़िंदा है. ये दर्द उन्हें अंदर से परेशान भी करता है. उन्हें आज भी याद है जब वे शूटिंग के लिए गये थे तब लोगो ने उन्हें ऑटो वाला कह दिया था. इसके बाद उन्होंने शूटिंग नही की और वे गाड़ी में जाकर रोने लगे थे. धनुष ने उस दिन जो दर्द सहा था वो उन्हें अबतक याद है और इसका जिक्र उन्होंने हाल में एक इन्टरव्यू में भी किया है.
शूटिंग के दौरान उड़ाया था मजाक
एक समय पहले जिसे लोगो ने ऑटो वाला बताया था आज वही तेलगु फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्टार है. धनुष एक एक्टर के साथ साथ सिंगर, निर्देशक और निर्माता भी है. आज उनकी सोशल मिडिया से लेकर रियल लाइफ में भी अच्छी खासी फैन फोलोइंग है. धनुष को न केवल भारत में बल्कि विदेशो में भी उनकी एक्टिंग के लिए पसंद किया जाता है. आज उन्हें लोगो का काफी ज्यादा प्यार देखने को मिल रहा है.
बॉलीवुड में जहाँ स्टार किड्स को आसानी से काम मिल जाता है वहीँ साउथ इंडस्ट्री में ऐसा नही है. वहां उन्ही लोगो को पसंद किया जाता है जिनमे टेलेंट होता है. क्योंकि धनुष के पिता कस्तुरी राजा इतने बड़े सुपरस्टार थे इसके बावजूद धनुष का न केवल लोगो ने मजाक उड़ाया था बल्कि उनके को स्टार ने भी मजाक उड़ाया था.
आज करवा दी सबकी बोलती बंद
धनुष की जिन्दगी में ऐसे कई मौके आये जब उन्हें दुसरो के सामने शर्मिंदा होना पड़ा था. उन्होंने साल 2015 में विजय सेतुपति से बात करते समय अपने दिल के दर्द को जाहिर किया है. उन्होंने कहा 2003 में वे कादल कोंडन की शूटिंग कर रहे थे. तब किसी ने उनसे पूछा था हीरो कौन है ? धनुष जानते है उनका मजाक उड़ाया जायेगा इसलिए उन्होंने किसी दुसरे आदमी की तरफ इशारा कर दिया था.
लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला हीरो धनुष है तो वे सब जोर जोर से हंसने लगे. उस समय धनुष की उम्र कम थी और उन्हें ऑटो डाइवर कहा गया था. वे अपनी कार में जाकर रोने लगे थे. उन्हें कई बार उनके लुक्स को लेकर ट्रोल किया जा चूका है. हां ये बात और है कि उन्होंने इसके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनका स्टाइलिश लुक और एक्टिंग देखकर पूरी दुनिया हैरान रह जाती है.