जब शादी के बाद राजेश खन्ना को छोडकर भाग गयी थी डिंपल कपाड़िया, 27 साल तक नही लौटी

दोस्तों बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने कई सारी फिल्मो में काम किया था . वे आज भले ही इस दुनिया में नही रहे लेकिन उनकी फिल्मे आज भी लोग देखना पसंद करते है. राजेश खन्ना अपने जमाने के एक सफल एक्टर माने जाते थे. उनकी फिल्मे लोगो को रोने पर मजबूर कर देती थी. उनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना था. लेकिन उनकी प्रेम कहानी और शादीशुदा जिन्दगी के बारे में बहुत कम लोग जानते है. आज हम आपको उनकी शादीशुदा जिन्दगी का वो किस्सा बताने वाले है जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. राजेश खन्ना ने उन दिनों मशहूर एक्ट्रेस डिम्पल कपाड़िया के साथ शादी की थी लेकिन क्या आप जानते है शादी के बाद डिम्पल उन्हें छोडकर भाग गयी थी और 27 साल तक लौटकर नही आई थी.
शादी के बाद दूसरी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ गये एक्टर
राजेश खन्ना ने भले ही डिम्पल कपाड़िया से शादी की थी लेकिन उनका पहला प्यार अंजू महेंद्र थी जिससे वे हद से ज्यादा प्यार करते थे. राजेश खन्ना अंजू से शादी भी करना चाहते थे लेकिन अंजू अपने करियर को ज्यादा प्यार करती थी. वे शादी करके अपना करियर बर्बाद नही करना चाहती थी इसलिए उन्होंने शादी नही की.
अंजू के मना करने के बाद राजेश खन्ना ने डिम्पल कपाड़िया से शादी की जोकि उनसे आधी उम्र की थी. दोनों की सोच एक जैसी नही थी और उम्र का इतना ज्यादा फासला होने की वजह से उनके रिश्ते बिगड़ने लगे थे. इनके रिश्ते में खटास तब पैदा हुई जब राजेश खन्ना का अफेयर एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ शुरू हो गया.
डिम्पल कपाड़िया को जाना पड़ा घर छोडकर
डिंपल तब 2 बेटियों की माँ बन चुकी थी और जैसे ही उन्हें पति के दुसरे अफेयर के बारे में पता चला वे घर छोडकर चली गयी. डिम्पल अपने साथ ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना को भी साथ ले गयी थी. डिम्पल के चले जाने के बाद राजेश खन्ना टीना मुनीम के साथ लिविंग में रहने लगे. कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और उनका रिश्ता वहीँ खत्म हो गया.
डिम्पल कपाडिया ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश खुद की और एक लम्बे अरसे के बाद वे राजेश खन्ना के पास लौटकर आई. उन्हें वापस आने में 27 साल लग गये. वहीँ राजेश खन्ना ने भले ही उन्हें अपना लिया था लेकिन उन्होंने अपनी पूरी सम्पति दोनों बेटियों ट्विंकल और रिमी के नाम कर दी. साल 2012 में कैंसर की बिमारी के चलते उनकी मौत हो गयी. उनका अंतिम संस्कार उनके दामाद अक्षय कुमार ने किया था.