झलक दिखला जा में होगी 2 हॉट एक्ट्रेस की एंट्री, इस एक्टर संग निभाएगी जज की भूमिका
दोस्तों टीवी पर झलक दिखला जा काफी ज्यादा पोपुलर शो है इस रियलिटी शो का इंतज़ार फैन्स काफी समय से कर रहे है. अभी तक झलक दिखला जा के 9 सीजन पुरे हो चुके है और अब इसका दसवां सीजन भी टीवी पर आने वाला है. वहीँ अब इस शो में जज की भूमिका निभाने वाले सितारों की लिस्ट भी वायरल हो गयी है. फैन्स कंटेस्टेंट से ज्यादा शो के जज के बारे में जानने के लिए बेताब रहते है. तो इस बार झलक दिखला जा शो में 3 जज दिखाई देने वाले है जोकि शो में 4 चाँद लगाने वाले है. तो आइये जानते है कौन कौन है ये जज जो इस बार आपको झलक दिखला जा 10 में दिखाई देंगे.
काजोल
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल का है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काजोल ने शो में जज की भूमिका निभाने से साफ इंकार कर दिया है. मेकर्स अब उनकी जगह किसी दुसरे जज की तलाश कर रहे है.
शाहरुख़ खान
इस लिस्ट में दुसरा नाम है बॉलीवुड के सबसे ज्यादा मशहूर एक्टर शाहरुख़ खान का. शाहरुख़ खान अपनी कुछ फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है तो जाहिर सी बात है वे भी जज की भूमिका निभाने से इंकार ही करेंगे.
माधुरी दीक्षित
काजोल और शाहरुख़ के बाद शो के मेकर्स बॉलीवुड की खुबसूरत एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पास पहुंचे. इस बार उन्हें हां सुनने को मिली और माधुरी दीक्षित झलक दिखला जा 10 में जज की भूमिका निभाने को तैयार हो चुकी है. मेकर्स ने उन्हें साइन कर लिया है.
करन जौहर
दुसरे नम्बर पर शो में जज की भूमिका निभाने वाले सितारे करन जौहर है जिन्होंने भी शो में काम करने के लिए हाँ कह दिया है. माधुरी के साथ साथ करन जौहर भी झलक दिखला जा में जज बनकर आपका मनोरंजन करने वाले है.
नौरा फतेही
नौरा फतेही कई रियलिटी शो में कुछ समय के लिए जज की भूमिका निभा चुकी है. लेकिन इस बार उन्हें एक पूरा का पूरा शो मेकर्स ने ऑफ़र किया है. नौरा डांस की सबसे ज्यादा शौकीन है और इसके चलते उन्होंने झलक दिखला जा 10 में जज की भूमिका निभाने के लिए हाँ भी कह दिया है.