आखिर पड़ ही गया फैशन उर्फी पर भारी, जंजीरों वाली ड्रेस ने कर दिया उनक बुरा हाल
दोस्तों उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर चर्चा में बनी रहती है. वे इस समय सोशल मिडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने लगी है. उर्फी अक्सर खुद को दुसरो से अलग दिखाने की कोशिश में रहती है और इस बीच वे कई बार ऐसी ड्रेस पहन लेती है जो उनके लिए जी का जंजाल बन जाती है. उनका खुद को अलग दिखाने का अंदाज जहाँ कुछ लोगो को पसंद आता है तो कुछ हर बार की तरह उन्हें ट्रोल करने का एक मौका भी नही छोड़ते है, खैर उर्फी को इन बातो से कोई फर्क नही पड़ता है और वे अपने फैशन को और ज्यादा अजीब बनाने में लगी रहती है.
जंजीरों से पड़े गर्दन पर निशान
हाल ही में उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरे शेयर की है जिसमे उन्होंने इस बार सबसे हटके कपड़े पहने है. इस बार उर्फी ने जंजीरों वाली ड्रेस पहनकर लोगो के होश उड़ा दिए है. उनकी ड्रेस देखकर हर कोई हैरान हो गया है और उनका एक विडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वे जंजीरों वाली ड्रेस पहने नजर आई है.
उर्फी ने जंजीरों को अपने शरीर के उपरी हिस्से में लपेट लिया है जिससे उनकी बैक साइड पर न्यूड दिख रही है. वहीँ उन्होंने इन जंजीरों को एक टॉप की तरह कैरी किया है जो उनकी गर्दन पर भी दिखाई दी है. लेकिन इस तरह का फैशन करना उनपर अब भारी पड गया.
उर्फी ने पहनी 20 किलो के कांच की ड्रेस
उर्फी ने अपनी एक और तस्वीर इन्स्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स को बताया कि इस जंजीर वाली ड्रेस ने उनकी गर्दन की क्या हालत कर दी है. उनकी गर्दन पर चैन के निशान बन गये है जोकि आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते है. जंजीरों ने उर्फी की गर्दन को खराब कर दिया है और अब उन्हें काफी परेशानी हो रही है. इतना सबकुछ करने पर भी उर्फी रुकने वाली नही है क्योंकि उन्होंने इससे पहले कांच से बनी एक ड्रेस भी पहनी थी.
उस ड्रेस में 20 किलो के कांच लगे हुए थे जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था. वहीँ कभी उर्फी शरीर पर बिजली की तारे लपेटकर आ जाती है तो कभी फूलो को शरीर पर बांधकर घुमने लगती है. उनका ये फैशन अक्सर उन्हें दुनिया से अलग दिखाता है और ऐसा ही वे चाहती भी है.