रवीना टंडन ने बताया अपना दर्द, शारीरिक शोषण को लेकर बताई दर्दनाक कहानी
दोस्तों 90 के दशक की खुबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन आज भी बेहद कमाल की लगती है. वे आज भी पहली जितनी ही खुबसूरत और यंग है. रवीना ने गोविंदा और संजय दत्त जैसे बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है और आज भी वे बॉलीवुड में काम कर रही है. वहीँ रवीना सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती है और यहाँ वे लोगो द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी देती है. ऐसा ही कुछ ट्विटर पर देखने को मिला जब एक शख्स ने उनसे उनके स्ट्रगल के बारे में पूछा तब एक्ट्रेस ने जो जवाब दिया वो काफी ज्यादा हैरान करने वाला रहा है.
मिडिल क्लास स्ट्रगल को किया याद
ट्विटर पर जब एक शख्स ने रवीना से उनके बॉलीवुड स्ट्रगल के बारे में सवाल किया तो एक्ट्रेस ने अपने अतीत को याद किया. वे अपने बीते हुए पास्ट को याद कर काफी इमोशनल हो गयी और उन्होंने एक मिडिल क्लास से बॉलीवुड तक के सफर की कहानी बतानी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा भी बताया जिसे सुनकर आपके होश उड़ सकते है.
रवीना ने कहा शुरुआत में वे भी लोकल ट्रेन और बसों से ही सफर करती थी. साल 1991 तक रवीना ने ऐसे ही सफर किया था. वहीँ उन्होंने उन लोगो की क्लास लगाई है जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया है. उन्होंने बताया कि एक लडकी होने के नाते उन्होंने भी काफी कुछ सहा था.
ट्रेन में हुई थी शारीरिक शोषण का शिकार
आज रवीना जिस मुकाम पर है उसे देखकर काफी लोग उन्हें ट्रोल करते है इसी के जवाब में उन्होंने लिखा ” काम शुरू करने से पहले मैंने सक्सेस देखी और पहली कार भी खरीदी, नागपुर के हो ? आपकी सिटी हरी भरी है किसी की सक्सेस या इनकम देखकर जलो मत. रवीना भी लोकल ट्रेन में छेड़छाड़ का शिकार हुई थी.
बहुत कम लोग जानते है जो रवीना टंडन आज बड़ी बड़ी गाडियों में घुमती है उन्हें भी एक आम महिला की तरह ट्रेन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रवीना एक ऐसी एक्ट्रेस है जो ट्रोल्स को मुहतोड़ जवाब भी देती है. वहीँ अब एक्ट्रेस ने आरे मेट्रो 3 कारशड के सपोर्ट में आवाज उठाते हुए जंगल काटने से मना किया है.