Zee न्यूज मीडिया से दिया सुधीर चौधरी ने इस्तीफा, लोगो बोले – अब सच कौन बतायेगा
दोस्तों आजकल लोग सबसे ज्यादा यूट्यूब पर खबरे देखना और उन्हें सुनना पसंद करते है. सोशल मिडिया पर सबसे ज्याद पसंद किये जाने वाले पत्रकार सुधीर चौधरी है जो अपनी हर बात का खुलकर विशलेषण करते है. उनके सरल शब्दों में कही गयी सभी बाते लोग जल्दी समझ जाते है. लेकिन अब सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके जाने के बाद लाखो लोग उदास हो गये है. सुधीर चौधरी बीते कई सालों से Zee न्यूज पर एंकर बनकर लोगो के सामने सच्चाई का पर्दा फाश करते थे. लेकिन अब उनकी जगह खाली हो गयी है.
सुधीर चौधरी ने सालों बाद छोड़ा Zee न्यूज
सुधीर चौधरी के अचानक से इस्तीफा देने की वजह तो सामने नही आई है लेकिन उनके पद त्यागने की खबर खुद कम्पनी ने सोशल मीडिया पर दी है. इस खबर के वायरल होते ही लोगो ने सोशल मीडिया पर सुधीर चौधरी को लेकर तरह तरह की पोस्ट करना शुरू कर दिया है. जिसमे कुछ उनका समर्थन कर रहे तो कुछ विरोध कर रहे है.
वहीँ पूर्व IAS सूर्य प्रताप ने भी पोस्ट के नीचे कमेन्ट कर तंज कसा है. उन्होंने लिखा ” क्या ये सही है, DNA वाले सुधीर चौधरी साहब Zee न्यूज से रुखसत कर दिए गये ? अब 2000 के नोट में चिप कौन खोजेगा ?”. इस कमेन्ट पर लोग तरह तरह से अपनी प्रतिकिया देने लगे है. सूर्य प्रताप के कमेन्ट का जवाब लोगो ने बड़े ही मजेदार तरीको से दिया है.
लोगो ने जमकर उड़ाया मजाक
सैयद मुर्तजा नाम के एक शख्स ने लिखा ” सुधीर भैया नई दूकान खोल रहे है वहां नोट में चिप लगाना भी सिखायेंगे “. तो वहीँ दुसरे यूजर ने मजे लेते हुए जवाब दिया ” चिप लगाने के लिए लडको की जरूरत है, कृपया आवदेन करे “. वहीँ अन्य शख्स ने लिखा ” जहाँ रहेगा, वहीँ रौशनी लुटायेगा, किसी चिराग का अपना मकान नही होता “.
इसके आलावा भी लोगो ने कमेन्ट में मजे लिए है जिसमे संजय ने लिखा ” खबर सही है, अपनी दूकान खोलने जा रहे है ऐसा उन्होंने अपने इस्तीफे के पत्र में बताया है ! हमारी शुभकामनाएं “. वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा ” वे 2000 से बड़ा नोट खोजने गये है जिसमे EVM भी लगा हो “. जबकि असल बात तो ये है कि सुधीर चौधरी ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए Zee न्यूज को छोड़ दिया है.