पुष्पा के बाद रश्मिका मन्दाना के हाथ लगा खजाना, अमिताभ बच्चन के साथ करेगी काम
दोस्तों साउथ इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस है जिन्हें अब बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इनमे एक नाम रश्मिका मन्दाना का है. उन्होंने कई सारी तेलगु फिल्मे की है लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोग पुष्पा फिल्म से जानने लगे है. इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था जिसपर एक गाना भी बना था. इस फिल्म के साथ साथ फिल्म के सभी गाने भी सूपरहिट रहे है. पुष्पा फिल्म में काम करने की वजह से रश्मिका की किस्मत ऐसे चमकी कि उन्हें अब सीधा बॉलीवुड में एंट्री मिल गयी है. वे आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी है.
एनिमल फिल्म में करेगी काम
वहीँ खबरों की माने तो रश्मिका मन्दाना अब बॉलीवुड में काम करने वाली है. उनके पास अभी बॉलीवुड की कई फिल्मे है जिसके लिए उन्हें अच्छी फीस दी जा रही है. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म एनिमल होगी जिसमे वे रनबीर कपूर के साथ काम करने वाली है. इस फिल्म को संदीप वागा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे है जिन्होंने कबीर सिंह जैसी बड़ी फिल्मे की है. एनिमल में रनबीर कपूर के साथ साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे. ये फिल्म अगले साल 2023 के शुरुआत में रिलीज हो सकती है.
गुडबाय है दूसरी फिल्म
रश्मिका की दूसरी बॉलीवुड फिल्म गुडबाय है जिसमे वे अमिताभ बच्चन के साथ काम करेगी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन उनके पिता का किरदार निभाएंगे तो नीना गुप्ता माँ के किरदार में नजर आएगी. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नही आई है.
मिशन मजनू
रश्मिका मन्दाना की तीसरी हिंदी फिल्म मिशन मजनू है जिसमे उनके साथ बॉलीवुड हैंडसम सिद्धार्थ मल्होत्रा काम करने वाले है. ये एक लव स्टोरी बेस्ड फिल्म है जिसमे सिद्धार्थ और रश्मिका की प्रेम कहानी दिखाई जाने वाली है. इस फिल्म को शांतनु निर्देशित कर रहे है. इस फिल्म की रिलीज डेट भी अभी पता नही है.
पुष्पा -द रुल
रश्मिका मन्दाना की एक्टिंग देखकर उन्हें पुष्पा फिल्म के बाद पुष्पा 2 के लिए भी साइन किया गया है. इस फिल्म का फैन्स को सबसे ज्यादा इंतज़ार है और ये फिल्म भी अगले साल रिलीज होने वाली है. फिल्म की शूटिंग अल्लू अर्जुन और रश्मिका मन्दाना के साथ शुरू हो चुकी है.