सुष्मिता सेन के भाई का होने वाला है तलाक, भाभी की पहली शादी भी टूट गयी थी
दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई और उनकी भाभी के बीच तनाव पैदा हो चुका है. सोशल मीडिया पर राजीव और उनकी पत्नी चारु असोपा को लेकर तरह तरह की खबरे वायरल हो रही है. जिनके मुताबिक़ दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच चूका है. इतना ही नही राजीव और चारु का तलाक की खबरे भी सामने आई है. चारु की ये दूसरी शादी है जबकि राजीव की ये पहली शादी है. अब चारु की ये दूसरी शादी भी टूटने वाली है. चारु असोपा की एक शादी और एक बार सगाई तक टूट चुकी है. आइये जानते है इनकी जिन्दगी से जुडी कुछ बाते …
18 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी
चारु असोपा ने 18 साल की उम्र में शादी कर ली थी. छोटी उम्र में शादी करने की वजह से उनके रिश्ते में जल्दी ही खटास आ गयी थी. चारू और उनके पति एक दुसरे को समझ नही पा रहे थे और दोनों की उम्र में भी अंतर था इसी वजह से उनकी पहली शादी जल्दी ही टूट गयी थी. चारु ने अपने करियर की तरफ ध्यान देना शुरू किया.
उन्होंने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है लेकिन उन्हें पहचान ” मेरे अंगने में ” से मिली थी. इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान एक बार फिर चारु को प्यार हुआ था. उन्हें प्यार हुआ भी तो किससे ? अपने ऑन स्क्रीन भाई से. हालांकि ये केवल सीरियल में उनके भाई बने थे जबकि असल जिदंगी में दोनों एक दुसरे से कभी मिले भी नही थे.
सगाई के बाद टूटी दूसरी शादी
चारु की लव स्टोरी नीरज मालवीय के साथ शुरू हुई थी जिन्होंने सीरियल में उनके कजिन भाई का किरदार निभाया था. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस भी थे और उन्होंने शादी करने के लिए घर पर भी बात कर ली थी. इतना ही नही दोनों की सगाई भी हुई थी.
साल 2017 में एक बार फिर चारु का दिल टुटा जब उनके रिश्ते को लेकर खबरे आई कि उन्होंने नीरज संग अपनी सगाई तोड़ दी है. चारु ने एक इन्टरव्यू में कहा था उनका रिश्ता कमजोर था और एक कमजोर रिश्ते को निभाने से अच्छा उसे खत्म कर देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने साल 2019 राजीव सेन से शादी की लेकिन अब वे इस रिश्ते को भी तोडना चाहती है. दोनों तलाक लेने वाले है.