व्यापार

मुकेश अम्बानी किसे देंगे रिलायंस रिटेल की कमान, आकाश के बाद आया ईशा अम्बानी का नाम

दोस्तों मुकेश अम्बानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते है और उनका कारोबार भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अब रिलायंस समूह की कमान अब अगली पीढ़ी को सौंपी जाने वाली है लेकिन ये कमान किसे मिलेगी इसको लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. ये बात तो आप जानते ही कि मुकेश अम्बानी के बड़े बेटे आकाश अम्बानी को रिलायंस जियो का चेयरमैन बना दिया गया है. 27 जून की बैठक में आकाश अम्बानी को चेयरमैन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. अब बाकी का कारोबार ईशा अम्बानी को मिलने वाला है.

जुडवा है आकाश और ईशा अम्बानी

मुकेश अम्बानी के 3 बच्चे है जिसमे आकाश अम्बानी और ईशा अम्बानी दोनों जुडवा है जबकि अनंत अम्बानी सबसे छोटे बेटे है. इस बीच खबरे सामने आई है कि आकाश के बाद ईशा का नाम भी कारोबार की लिस्ट में आने वाला है. जिस तरह से मुकेश अम्बानी बेटी को प्यार करते है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि खुदरा कारोबार उन्ही को मिलने वाला है. हालांकि अभी ये फैसला नही लिया गया है.

रिलायंस समूह के 3 कारोबार सबसे ज्यादा बड़े है और पूरी दुनिया में जाने जाते है. इसमें तेल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल, खुदरा कारोबार और डिजिटल सेवाओं में रिलायंस समूह सक्रिय माना जाता है. मुकेश अम्बानी ने खुदरा और डिजिटल सेवा कारोबार दोनों के लिए अलग अलग स्वामित्व वाली कम्पनियां बनाई है.

कौन कहाँ पर है ?

आकाश अम्बानी

आकाश अम्बानी ने श्लोका से शादी की है और वे एक बेटे के पिता बन चुके है. वर्तमान समय में वे जियो प्लेटफार्म, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल है.

ईशा अम्बानी

ईशा अम्बानी मुकेश अम्बानी परिवार की जान है और इन्होने अपनी पढाई येल और स्टेनफोर्ड में की है जिसके बाद 2015 में उन्होंने परिवार का बिजनेस ज्वाइन किया है. 2018 में कारोबारी अजय पीरामल के बेटे आनन्द पीरामल से शादी की. वर्तमान समय में जियो प्लेटफार्म, जियो लिमेटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स बोर्ड में शामिल है.

अनंत अम्बानी

अनंत अम्बानी परिवार का सबसे छोटे सदस्य जिन्होंने अमेरिका की ब्राउन युनिवर्सिटी से पढाई की है. वर्तमान समय में रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी, रिलायंस O2C जियो प्लेटफार्म के बोर्ड में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button