भूल भुलैया 2 की सफलता पर कार्तिक को गिफ्ट मिली कार, फीचर्स ऐसे कि आपके होश उड़ जायेंगे
दोस्तों हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई है इस फिल्म को पुरे देश में लोगो का प्यार मिला है. फिल्म ने कमाई के मामले में बड़े बड़े एक्टरो को धूल चटा दी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर 185 करोड़ का आंकडा पार किया है. अब फिल्म की सफलता पर कार्तिक आर्यन को मैकलोरेन GT गिफ्ट में मिली है. ये लग्जरी कार उन्हें T सीरिज के चेयरमैन और प्रोडूयसर भूषण कुमार ने दी है. इस कार को पाने वाले कार्तिक आर्यन पहले भारतीय ओनर बने है. कार की कीमत 4,7 करोड़ रूपये है. कार्तिक आर्यन ने खुद सोशल मिडिया पर कार की फोटो शेयर कर फैन्स को खुशखबरी दी है.
T सीरीज ने की कार गिफ्ट
कार्तिक ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा ” चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गयी है ! मेहनत का फल मीठा होता है सुना था .. इतना बड़ा होगा नही पता था ! इण्डिया की पहली McLaren GT ! अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर “. ये पोस्ट कार्तिक आर्यन ने की है. अब अगर बात करे कार की तो ये 2 सीटर कार है जोकि एक बेहतरीन एयर डायनेमिक्स के साथ आती है.
कार में 4.0 लीटर का ट्विन ट्र्बोचार्ज्ड V8 इंजन भी है जोकि कार को 612 हॉर्सपावर की ताकत और 630 NM से ज्यादा का टोर्क प्रदान करता है. इतना ही नही ये इंजन इतना दमदार है कि महज 3.2 सेकेण्ड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है. कार में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्मट भी दिया गया है जोकि बेहतरीन ग्राफिक्स और एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आता है.
घर में खड़ी है कई लग्जरी गाड़ियां
वहीँ कार में डूअल जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, सैटेलाइट नेविगेशन, AC और मिडिया स्ट्रीमिंग का कंट्रोल भी मोजूद है. कार में इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनरोमिक सनरूफ भी है जिसे एक बटन से 5 लेवल तक कंट्रोल किया जा सकता है. कार्तिक को गिफ्ट मिली कार का कलर ओरेंज है जोकि बेहद शानदार लुक देता है.
कार्तिक के पास पहले ही कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है जिसमे लैमबोर्गिनी उरुस कैप्सूल एडिशन शामिल है. ये कार उन्होंने इटली से ख़ास मंगाई थी इसके अलावा उनके गैराज में BMW 5 सीरीज, मिनी कूपर और पोर्श 718 बोक्सटर जैसी कई कारे खड़ी है. कार्तिक अपनी गाडी खुद ड्राइव करना पसंद करते है और उन्हें कई बार गाड़ी में घूमते भी देखा जाता है.