साऊथ इंडस्ट्री के आगे झुके सलमान खान, रामचरण के घर पहुंचकर किया होश उड़ाने वाला काम
दोस्तों इस समय साउथ इंडस्ट्री नम्बर वन की तरफ बढने लगी है और इससे बॉलीवुड काफी पीछे रहता दिखाई दे रहा है. ऐसे में सलमान खान साऊथ की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ सूपरस्टार राम चरण के घर पहुंचे है. दोनों की साथ में एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमे रामचरण के साथ साथ उनका परिवार और सलमान खान भी दिखाई दे रहे है. अपने करियर के इतने सालो में पहली बार सलमान खान को रामचरण के घर जाना पड़ा इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. जिस तरह से अब सलमान खान समेत बाकि बॉलीवुड सितारों की फिल्मे फ्लॉप होने लगी है तो क्या यही वजह हो सकती है इनके भी रामचरण से मिलने की ? आइये जानते है …
रामचरण के घर पहुंचे सलमान खान
इस समय इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में रामचरण उनकी पत्नी उपासना के साथ साऊथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती और पूजा हेगड़े दिखाई दी है लेकिन इस तस्वीर में सलमान खान का होना हर किसी को थोडा अलग लगा. इस तस्वीर के सामने आते ही फैन्स ने तरह तरह की बाते बनाना शुरू कर दिया है.
इस तस्वीर को रामचरण के कुत्ते के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस कुत्ते को उपासना ने तस्वीर में अपनी गोद में भी लिया हुआ है. वहीँ पिक्चर में सलमान खान को भी देखा जा रहा है जिन्होंने ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग पेंट और शूज पहने हुए है. सलमान वेंकटेश के साथ खड़े है जिन्होंने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है.
हैदराबाद कर में कर चुके है कई मीटिंग
इस पिक्चर को इन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक एक कैप्शन भी दिया हुआ है जिसमे लिखा है “मैं एक लक्की कुत्ता हूँ “. इस फोटो से पहले भी सलमान खान हैदराबाद में दिखाई दिए थे जहाँ वे चिंरजीवी और वेंकटेश से मिले थे. खबरों की माने तो वेंकटेश सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ” कभी ईद कभी दिवाली ” में काम कर रहे है.
वहीँ सलमान खान भी चिरंजीवी की अगली नई फिल्म में काम करने वाले है इस फिल्म में उनका एक कैमियो रोल है. इसी सिलसिले में सलमान खान का बार बार हैदराबाद आना जाना लग रहा है. सलमान की फिल्म के एक गाने की शूटिंग में हैदराबाद में हुई है और इस गाने के लिए उन्हें 42 दिन तक वहीँ रुकना पड़ा था.