किसने खरीदा महाभारत के डायरेक्टर BR का बंगला, 183 करोड़ में बिका आशियाना
दोस्तों अपने नेशनल टीवी पर प्रसारित महाभारत तो देखा ही होगा. महाभारत जैसे और न जाने कितने सीरियल और फिल्मे बनाने वाले निर्माता BR का हाल ही में बंगला बिका है. उनका बंगला काफी ज्यादा सुर्खियों में था और इसे फिलहाल 183 करोड़ रुपयों में खरीद लिया गया है. उनका ये आलिशान बंगला जुहू के सबसे पॉश इलाके में था और इसी वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है. ये बंगला 25000 वर्ग फूट में फैला हुआ है. आइये जानते है आखिर कौन रहा निर्माता BR के बंगले का खरीददार जिसने इसे 183 करोड़ में खरीद लिया है.
183 करोड़ का बिका बंगला
BR का असली नाम बलदेव राज चोपड़ा है वे खुद तो एक मशहूर निर्माता और डायरेक्टर थे साथ ही उनके भाई यश राज चौपडा भी बॉलीवुड के एक जाने माने फिल्म निर्देशक है. लोग बलदेव राज को BR नाम से ही पुकारते थे. इन्होने फिल्म इंडस्ट्री को कई क्लासिकल फिल्मे दी है जिसकी वजह से इन्हें जाना जाता है.
उनकी कुछ सुपरहिट फिल्मो में धूल का फूल, वक्त, नया दौर, इंसाफ का तराजू, और निकाह और हमराज जैसी फिल्मे शामिल है. BR को उनकी सामाजिक फिल्मो के लिए भी जाना जाता था क्योंकि वे ज्यादातर ऐसी फिल्मे बनाते थे जिसमे सामाजिक मुद्दों को दिखाया जा सके. वहीँ उन्होंने महाभारत जैसा सीरियल भी बनाया है जोकि साल 1998 में बनाया गया था. इस सीरियल से उन्हें लोग घर घर तक पहचानने लगे थे.
2008 में हुई थी मौत
BR आज इस दुनिया में नही है साल 2008 में उनका देहांत हो गया था . लेकिन आज भी लोग उनकी फिल्मो को देखना पसंद करते है. उन्होंने काफी सालो तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और करोड़ो की सम्पति कमाई थी. उनके जाने के बाद उनकी सम्पति ऐसे की ऐसे रह गयी जिसमे अब उनका करोड़ो का बंगला बिका है.
इस बंगले की कीमत सुनकर हर किसी के होश उड़ गये है. BR के इस बंगले को रहेजा कॉर्पोरेशन ने खरीदा है और इस प्रोपटी के लिए उन्होंने 11 करोड़ का भुगतान किया है. खबरों की माने तो BR के इस बंगले को उनकी बहु रेणुका चोपड़ा ने बेचा है जोकि रवि चोपड़ा की पत्नी है.