आश्रम को पीछे छोडकर आगे निकली ये वेबसीरीज, इंटीमेट सीन देखकर छुटा फैन्स का पसीना
दोस्तों अभी तक आश्रम 3 वेबसीरिज को लेकर लोगो का क्रेज कम नही हुआ है वे इसके पार्ट 4 का इंतज़ार कर रहे है. आश्रम के 3 पार्ट आ चुके है और ये mx प्लेयर पर देखने को मिली है. mx प्लेयर आज लोग सबसे ज्यादा देखना पसंद करते है. इसमें उन्हें कई तरह के वेबसीरिज देखने को मिलते है. वहीँ अब इसपर आने वाली एक वेबसीरिज ने आश्रम को भी पीछे छोड़ दिया है. इस वेबसीरिज का नाम है हेलो मिनी. इस वेबसीरिज को केवल 18 साल से उपर वाले लोग ही देख सकते है अब आप समझ गये होंगे इस वेबसीरिज में आपको क्या देखने को मिलने वाला है.
हेलो मिनी ने छुडाएं लोगो के पसीने
ये वेबसीरिज आपको mx पलेयर पर देखने को मिलेगी जिसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज पे नही करना पड़ेगा. हालांकि इसमें आपको कुछ एड्स जरुर देखने को मिलेगी. हेलो मिनी में आपको ऐसे कई सीन देखने को मिलने वाले है जिन्हें देखकर आप हैरान रह जायेंगे. लोग इस वेबसीरिज पर जमकर प्यार लुटा रहे है.
इस वेबसीरिज को लोगो ने सबसे ज्यादा देखा है और कुछ लोग तो इसे बार बार देखना पसंद करते है. इस वेबसीरिज को लेकर हम आपको इतना बता सकते है कि इसमें आपको एक से बढकर एक जबरदस्त सीन देखने को मिलने वाले है जो आपका मूड भी बना सकते है.
18 साल से उपर वाले देखे
अगर आपकी उम्र 18 साल से उपर है तो आप एक बार इसे जरुर देखिएगा आप आश्रम वेबसीरिज को भूल जायेंगे. बाबा निराला से कहीं ज्यादा मजा आपको इस हेलो मिनी में आने वाला है. इस सीन में आपको रोमांस, ड्रामा सब देखने को मिलेगा. अबतक लोग इस वेब सीरिज को सबसे ज्यादा देख चुके है और कुछ तो इसके अगले पार्ट का इंतज़ार भी करने लगे है.
mx प्लेयर पर आपको ऐसे और भी कई मजेदार वेबसीरिज देखने को मिलने वाले है जो आपका दिन बना सकते है. जब आप थक हारकर हेलो मिनी को देखोगे तो आपकी सारी थकान भी निकल जाएगी. तो आप इस वेबसीरिज को कब देखने वाले है और किसके साथ हमे कमेन्ट बॉक्स में बता सकते है.