बॉलीवुड

शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गयी नीना गुप्ता, पिता का मिला था भरपूर साथ और दी थी हिम्मत

दोस्तों आजकल ऐसे बहुत कम लोग होंगे जो अपनी बेटी का हर मोड़ पर साथ देंगे. खासकर कि उनके गलत रास्ते के बाद तो उन्हें कभी माफ़ नही करेंगे. वहीँ बॉलीवुड में एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बिन ब्याही माँ बन चुकी है लेकिन उनके पिता ने कभी साथ नही छोड़ा. ये एक्ट्रेस और कोई नही बल्कि बॉलीवुड की मशहूर और टेलेंटड एक्ट्रेस नीना गुप्ता है जिनकी तारीफ़ आज सबसे ज्यादा होती है. नीना गुप्ता अपनी जिन्दगी पर हमेशा बेबाक तरीके से बात करती नजर आती है साथ ही उनको सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में भी जाना जाता है.

शादी के बिना बनी माँ

हाल ही में नीना गुप्ता का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहाँ फादर डे पर हर कोई अपने पिता को सरप्राइज दे रहा था वहीं नीना गुप्ता का विडियो किसी ने शेयर किया है. ये विडियो 2 साल पुराना है जब एक्ट्रेस रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने अपने पापा को याद किया था और वे काफी ज्यादा इमोशनल भी दिखाई दी थी.

इस दौरान उन्होंने अपने पिता से जुडी यादो को याद किया और लोगो को बताया कि उनके पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे. उन्होंने बताया कि वे एक बिन ब्याही माँ है जिसे समाज ने ताने मारने का मौका जाने नही दिया लेकिन उनके पिता हमेशा उनके साथ थे. यहाँ तक उनकी बेटी की परवरिश में भी उन्होंने ही मदद की थी.

बॉयफ्रेंड ने प्रेग्नेंट करके दिया धोखा

उन्होंने पिता की यादो को ताजा करते हुए कहा वे मेरी प्रेगनेंसी के दौरान मुंबई शिफ्ट हो गये थे. उनके पिता उस पल उनके साथ थे जब कोई नीना का साथ नही दे रहा था. उन्हें लगा जैसे उनके पिता उनकी रीढ़ की हड्डी की तरह उन्हें सम्भाल रहे है. नीना गुप्ता की बेटी का नाम मसाबा है जोकि उनकी और वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी है.

विवियन ने कभी नीना गुप्ता से शादी नही की और जब एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हुई तो क्रिकेटर ने अपने परिवार को चुनकर उन्हें हमेशा के लिए छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी को जन्म दिया और उसका पालन पोषण किया. हालांकि वे मानती है कि उन्होंने बिन ब्याही माँ बनने की गलती की है जोकि उन्हें नही करनी चाहिए थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button