शमशेरा फिल्म का पोस्टर आया सामने, डाकू के लुक में रनबीर कपूर को देखकर फैन्स हुए हैरान
दोस्तों रनबीर कपूर अपनी शादी से पहले से ही काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहे थे और उन्होंने शादी के तुरंत बाद अपनी शूटिंग शुरू कर दी थी. अब उनकी एक साथ 2 फिल्मो के ट्रेलर सामने आ चुके है. जिसमे अब शमशेरा का पोस्टर सामने आया है इसमें रनबीर का लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. रनबीर इस पोस्टर में डाकू के लुक में दिखाई दिए है. इस लुक में शायद ही आपने उन्हें पहले कभी देखा होगा. रनबीर का डाकू वाला लुक काफी ज्यादा अलग है इसमें उनके लम्बे बाल के साथ साथ उनका जबरदस्त ड्रेस स्टाइल देखने को मिल रहा है.
डाकू लुक में दिखे रनबीर कपूर
रनबीर कपूर का पोस्टर ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है इस पोस्टर को लोग उनके नाम के हैशटैग के साथ शेयर कर रहे है. पहली बार बॉलीवुड में रनबीर कपूर का एक अलग लुक दिखाई दिया है. शमशेरा रनबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म है इस फिल्म में उन्होंने एक डकैत का रोल किया है जोकि काफी ज्यादा अलग रहने वाला है.
इस फिल्म का इंतज़ार फैन्स काफी समय से कर रहे है और ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. वायरल पोस्टर में रनबीर कपूर ने एक डाकू का लुक लिया है जिसमे उनकी लम्बी लम्बी मूंछें है और साथ में बड़ी बड़ी दाढ़ी भी है. रनबीर का ये लुक लोगो को उनकी पहले आई सभी फिल्मो से अच्छा लग रहा है.
पोस्टर देख फ़िदा हुए फैन्स
इस पोस्टर में रनबीर कपूर के लम्बे लम्बे लहराते हुए बाल दिखाई दिए है. वहीँ एक्टर ने मैले कुचेले कपड़े पहने है जोकि जगह जगह से फटे हुए है. उनके इस लुक से ही फैन्स फिल्म की कहानी की कल्पना करने लगे है. इस पोस्टर को रनबीर कपूर के किसी फैन्स ने शेयर किया है. इसकी कैप्शन में लिखा है ” कर्म से डकैत, धर्म से आज़ाद.
रनबीर के शमशेरा लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया है और फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते दिखाई दिए है. वहीँ उनके इस लुक पर फैन्स ने जमकर कमेन्ट भी किये है जिसमे एक ने लिखा वह कब से इस बात का इंतज़ार कर रहा था कि रनबीर कपूर कब अपने चोकलेटी लुक से बाहर आयेंगे और अब उनका इंतज़ार पूरा हो गया है. शमशेरा फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी.