बाहुबली प्रभास इस साल करेंगे शादी, परिवार ने पसंद कर ली उनके लिए खुबसूरत लडकी
दोस्तों आजकल लोग साऊथ फिल्मो को ज्यादा पसंद करने लगे है वहीँ बॉलीवुड एक्टरो को पीछे छोडकर साउथ एक्टर आगे निकल चुके है. इस लिस्ट में पहले नम्बर पर प्रभास है जिनकी फैन फोलोइंग काफी ज्यादा है. हाल ही में साउथ एक्ट्रेस नयन तारा की शादी हुई है जिसके बाद अब प्रभास के घरवाले भी चाहते है कि वे शादी करे. प्रभास 42 साल के हो चुके है और ऐसे में फैन्स के साथ साथ उनका परिवार भी उन्हें शादी करते हुए देखना चाहता है. वहीँ प्रभास के मामा ने मीडिया से बात करते हुए उनकी शादी की खबर दे डाली है.
प्रभास के मामा ने बताई शादी की बात
प्रभास के मामा कृष्णा ने हाल ही में मिडिया से बात की है जहाँ उन्होंने बताया है कि पूरा परिवार चाहता है अब प्रभास शादी कर ले. उन्होंने ये भी कहा कि परिवार ने उनके लिए लडकी भी देख ली है और वे जल्द ही उसका नाम सबको बता देंगे. हालांकि प्रभास के मामा ने लडकी का नाम नही बताया है लेकिन उन्होंने शादी की खबर पर मोहर लगा दी है.
एक्टर की शादी की खबर सुनकर उनके फैन्स काफी ज्यादा खुश है. वहीँ अब प्रभास की पत्नी के रूप में लोग अनुष्का शेट्टी को देखने लगे है. बीते कुछ सालो से इन दोनों के बीच प्यार का रिश्ता देखने को मिला है. दोनों ने हमेशा अपने रिलेशनशिप को दोस्ती का नाम ही दिया है और हमेशा अपने रिश्ते को छिपाया है.
अनुष्का संग उडी थी अफेयर की खबरे
अनुष्का शेट्टी और प्रभास ने काफी ज्यादा फिल्मो में एक साथ काम किया है और फैन्स को भी इनकी जोड़ी अच्छी लगती है. वहीँ जहाँ प्रभास की उम्र 42 साल है तो अनुष्का शेट्टी भी 40 साल की हो गयी और दोनों ने ही शादी नही की है. तो हो सकता है दोनों अपने रिलेशनशिप को दुनिया से छिपा रहे हो.
इससे पहले भी प्रभास और अनुष्का शेट्टी के अफेयर और उनकी शादी की खबरे वायरल हो चुकी है. इसी को देखकर फैन्स कयास लगा रहे है कि दोनों शादी करने वाले है. फिलहाल प्रभास के परिवार ने उनकी शादी को लेकर फैन्स को खुशखबरी दे दी है और जल्द ही वे एक्टर की दुल्हन का नाम भी बताने वाले है.