देश विदेश

घर के पीछे छिपकर सम्बन्ध बना रहे थे जीजा साली, परिवार ने पकड़कर कर दिया ऐसा हाल

दोस्तों जीजा साली में अक्सर मजाक मस्ती चलती है और कई बार जीजा अपनी साली को छेड भी देते है. इस तरह की घटनाएं आजकल होती रहती है लेकिन अब सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हुई है उसने हर किसी के होश उड़ाकर रख दिए है. यहाँ जीजा साली में प्यार नही बल्कि दोनों को परिवार वालो ने सम्बन्ध बनाते पकड़ा है. रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद परिवार ने लडके को मारकर उसकी लाश को फैंक दिया. आइये जानते है क्या है पूरा मामला ?

साली से इश्क लड़ा रहा तह जीजा

ये घटना कोडरमा जिले के मरकच्चो ठान के मुरकमनाइ पंचायत गाँव बेला की है. जहाँ जीजा को उसकी साली के साथ आपतिजनक हालत में देखा गया है. युवक का नाम सोनू यादव है जिसकी उम्र 25 साल है. सोनू शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी है. सोनू का चक्कर उसकी ममेरी साली से चल रहा है.

सोनू जोकि एक ट्रक ड्राइवर है वह होली पर छुटियाँ मनाने घर लौटा था. इस दौरान वह अपनी प्रेमिका से मिलने बेला गाँव आ पहुंचा. सोनू रात के अँधेरे में आया था ताकि किसी को उसके आने की खबर न लगे. सोनू जब अपनी प्रेमिका के साथ था तब लडकी के पिता ने उन्हें आपतिजनक हालत में देख लिया था.

माँ बाप ने युवक को काट दिया

लडकी के जाने के तुंरत बाद उसके पिता ने माँ के साथ लडके की हत्या कर दी. उन्होंने सोनू की हत्या एक तेज धारदार चाक़ू से की. इसके बाद उन्होंने सारे सुबूत छिपाने के लिए सबसे पहले सोनू की लाश को पास के नजदीकी रेलवे ट्रैक के पास रख दिया था. अगली सुबह जब लोगो ने शव को देखा तो उन्होंने इस बात की जानकारी नजदीकी पुलिस को दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केस की छानबीन करना शुरू किया.

इस दौरान पुलिस को सोनू की बाइक रेलवे से 500 मीटर की दुरी पर पड़ी मिली. इसके बाद पुलिस ने जब मामले की जांच करना शुरू किया तो सबसे पहले मामा के घर पहुंचे. जहाँ मामा ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने बेटी संग सोनू को देख लिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने लडकी के माँ बाप दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button