मोनिका बेदी जिनकी खुबसूरती का दीवाना बन गया था डॉन, अब हालत देखकर उड़े फैन्स के होश
दोस्तों आपको 1990 के दशक की खुबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेदी तो याद ही होगी जिन्होंने अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना दिया था. इनकी कुछ फिल्मो में ” प्यार इश्क और मोहब्बत, जोड़ी नम्बर वन ” जैसी फिल्मे शुमार है. मोनिका इतनी ज्यादा खुबसूरत थी कि इनपर एक डॉन का दिल आ गया था. भले ही ये बॉलीवुड में कुछ ख़ास नाम नही कमा पाई हो लेकिन डॉन की प्रेम कहानी ने इनको मशहूर बना दिया था. मोनिका बेदी के करियर को बर्बाद करने में भी इसी डॉन का हाथ रहा है जो उनपर फ़िदा हो गया था.
डॉन और मोनिका की प्रेम कहानी
दरअसल ये उस समय की बात है जब मोनिका बेदी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. तभी अबू सलेम नाम के डॉन की नजर उनपर पड़ी और वह उनका दीवाना बन बैठा. डॉन चाहता था कि मोनिका किसी के साथ काम न करे और इसीलिए उसने कई प्रोड्यूसरों को मोनिका के साथ काम करने या उन्हें काम देने के लिए मना किया था.
इतना ही नही अबू सलेम ने इन प्रोड्यूसरों को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने मोनिका को काम दिया तो अंजाम बुरा होगा. उसकी धमकी से डरकर कोई भी मोनिका को काम नही देना चाहता था. इस बात का जिक्र हुसैन जेदी ने अपनी किताब माय नेम इज अबू सलेम में किया है. अबू की धमकी के बाद मोनिका फिल्मो में दिखाई देना बंद हो गयी थी.
जेल से निकलते ही तोड़ा डॉन से रिश्ता
अब इतने साल बाद मोनिका की कुछ तस्वीरे वायरल हुई है जिसे देखकर फैन्स हैरान रह गये है. मोनिका सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरे शेयर की है जिसमे वे योगा करती दिखाई दे रही है. इन तस्वीरों में मोनिका पहले जैसी ही फिट और सुदंर दिखाई दे रही है. उनकी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
कहते है मोनिका अबू के प्यार में पागल हो गयी थी और दोनों पुर्तगाल में रह रहे थे. इसके बाद 2002 में दोनों को भारत लाया गया जिसके बाद एक्ट्रेस को जेल में भी रहना पड़ा था. जेल से निकलने के बाद मोनिका ने अपने और डॉन के रिश्ते को एक हादसा बताया था. जेल से निकलने के बाद मोनिका को फिल्मो में काम नही मिला लेकिन वे झलक दिखला जा और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी है.