ब्रम्हास्त्र को लेकर ट्रोल हुई मोनी रॉय, एक्ट्रेस के लुक पर लोगो ने बताया Wanda की सस्ती कॉपी
दोस्तों आलिया भट्ट और रनबीर कपूर की फिल्म ब्रम्हास्त्र का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. ट्रेलर में रनबीर कपूर की धमाकेदार एंट्री देखने को मिली है. वहीं आलिया और रनबीर कपूर के अलावा इसमें टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय भी दिखाई दी है. मौनी का लुक देखकर फैन काफी ज्यादा नाराज हो गये है. दरअसल मौनी इस फिल्म में एक खलनायिका का किरदार निभा रही है. वहीँ एक्ट्रेस के लुक को देखकर फैन्स को वांडा मैक्सीमौफ की याद आई है इसी वजह से उन्होंने मौनी को इसकी सस्ती कॉपी बताया है.
ट्रोल हुई मौनी रॉय
इस समय ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है और इस फिल्म को रिलीज करने की लोग अभी से मांग करने लगे है. हालांकि फैन्स को मौनी रॉय इसमें कुछ ख़ास पसंद नही आई है.मौनी रॉय का फिल्म में जो लुक दिखाया गया वो हुबहू हॉलीवुड सीरिज मार्वल के किरदार स्कारलेट विच उर्फ़ वांडा मैक्सीमौफ से मिल रहा है. इसी वजह से यूजर्स ने मौनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. जैसे ही लोगो ने मौनी रॉय को देखा उनके मन में सीधा यही आया कि एक्ट्रेस ने मार्वल को कॉपी किया है.
लोगो ने कहा खुद का भी कुछ ट्राई करो
ट्विटर पर यूजर्स मौनी रॉय को लेकर काफी ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहे है. इसमें कुछ लोगो ने उन्हें तरह तरह की सलाह भी दे डाली है. ट्रोलर के निशाने पर आते ही मौनी रॉय की बाते हर तरफ होने लगी है. एक यूजर ने उन्हें लिखा ‘ कभी कुछ खुद का भी ट्राई करो, सेम कॉपी”. वहीँ दुसरे ने लिखा ” पेश है आपके सामने स्कारलेट विच ब्रम्हास्त्र में एकदम सेम. एक ने तो सारी हद ही पार कर दी जब उसने लिखा मौनी रॉय वांडा का सबसे सस्ता वर्जन,. इसके बाद अगले ने मौनी को उनके बेकार लुक को खरी खोटी सुनाई है.
इसी तरह के मौनी रॉय को लेकर यूजर्स ने तरह तरह से उन्हें ट्रोल करने का मौका हाथ से जाने नही दिया है.फिलहाल फैन्स ब्रह्मास्त्र फिल्म का इंतज़ार करने लगे है इसका ट्रेलर उन्हें काफी ज्यादा पसंद आया है. इस फिल्म को देखने के लिए अभी आपको थोडा इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरो में 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली है.