बॉलीवुड

टाइगर श्रौफ़ से पहले पार्थ समथान को डेट कर चुकी है दिशा पाटनी, 2 बार मिला था धोखा

दोस्तों बीते कुछ सालो से दिशा पाटनी बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रौफ़ को डेट कर रही है. वहीँ इससे पहले उनका नाम टीवी इंडस्ट्री के जाने माने सितारे पार्थ समाथान के साथ भी जुड़ा था. दिशा की जिन्दगी में एक समय ऐसा था जब वे म=पार्थ को देखकर उनपर फ़िदा हो गयी थी. पार्थ देखने में काफी ज्यादा हैंडसम है और उनकी करोड़ो लडकियाँ दीवानी है ऐसे में दिशा भी खुद को रोक नही पाई थी. दोनों ने एक दुसरे को डेट किया लेकिन इनका रिश्ता कुछ ख़ास चल नही पाया. आज दिशा पाटनी के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनकी अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताने वाले है.

कैसे हुई थी पहली मुलाक़ात

दिशा पाटनी और पार्थ समाथान ने साल 2012 में पेंटलून फ्रेश फेस हंट में हिस्सा लिया था. इसमें दिशा फर्स्ट आई थी जबकि पार्थ रनरअप रहे थे. बस यहीं दोनों की पहली मुलाक़ात हुई थी. दोनों ही अपने करियर की शुरुआत करने वाले थे और ऐसे में उन्होंने एक दुसरे को डेट करना शुरू किया.

ये वो समय था जब दिशा और पार्थ दोनों ही स्ट्रगल कर रहे थे तब दिशा ने बॉलीवुड में कदम भी नही रखा था. दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते और दोस्तों के साथ घुमने लगते थे. दिशा पाटनी को डेट करते समय पार्थ का नाम विकास गुप्ता के साथ भी जुड़ा था जिन्हें भी वे डेट कर रहे थे .

विकास गुप्ता के साथ पकड़े गये पार्थ

दिशा पाटनी ने खुद पार्थ और विकास गुप्ता को रंगे हाथो पकड़ा था लेकिन उन्होंने तब पार्थ को माफ़ कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद पार्थ ने उल्टा दिशा पर शक करना शुरू कर दिया और वे उनका फोन भी चेक करने लगे. दिशा ने कभी पार्थ पर शक नही किया. वहीँ पार्थ अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है.4 महीने बाद पार्थ को दिशा ने फिर किसी के साथ पकड़ा था और तब उन्होंने पार्थ से अलग होने का फैसला किया था.

दिशा पाटनी पार्थ को बहुत प्यार करती थी और वे ब्रेकअप का सदमा भी बर्दाश नही कर पा रही थी . अंदर से वे पूरी तरह टूट चुकी थी हालांकि उन्होंने अपने करियर पर फॉक्स किया और बाद में टाइगर श्रौफ़ को डेट करना शुरू किया. वहीँ पार्थ ने दिशा और अपने रिलेशनशिप की खबरों को गलत बताया और इस मामले से अपना पल्ला झाड लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button