श्रद्धा के भाई का विडियो हुआ वायरल, रेव पार्टी में DJ बनकर सामने आये सिद्धांत कपूर
दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री में शक्तिकपूर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी तरह एक्टिंग न कोई कर पाया है और न आगे कोई कर पायेगा., उनके 2 बच्चे है बेटी श्रद्धा कपूर और बेटा सिद्धांत कपूर. श्रद्धा बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी है जबकि उनके भाई को लेकर कई तरह की खबरे सामने आ रही है. वहीँ उन्हें बैंगलोर में कथित रेव पार्टी में ड्रग्स लेने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सिद्धांत के साथ और 6 लोगो को भी पुलिस ने पकड़ा था. वहीँ अब सिद्धांत का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो इसी पार्टी का था.
शक्ति कपूर के बेटा हुआ गिरफ्तार
सिद्धांत रेव पार्टी में DJ बने थे और उनका एक विडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. इस विडियो में सिद्धांत कपूर पार्टी के समय DJ बजा रहे है जबकि बाकी लोग उनके गानों पर झूम रहे है. तभी पीछे से पुलिस आती है और उसके साथ काफी ज्यादा भीड़ भी आती है.
इस विडियो में सिद्धांत अपनी उंगलियों से DJ बेस के बोर्ड पर अपनी उंगलियों का कमाल दिखा रहे है. पार्टी में लोग इतने ज्यादा मजे में थे कि किसी को पुलिस के आने की खबर तक नही थी. पुलिस के आते ही वहां सन्नाटा छा गया जिसके बाद 35 लोगो को गिरफ्तार कर लिया. उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने पार्टी में ड्रग्स का सेवन किया था.
मेडिकल रिपोर्ट आई पोजिटिव
वहीँ बाद में खबरे सामने आई है कि सिद्धांत की मेडिकल जांच की गयी जिसमे उनकी रिपोर्ट पोजिटिव आई है. पार्टी से पकड़े गये सभी लोगो में केवल 7 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव आई है जिसमे एक नाम शक्ति कपूर के बेटे का भी है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें मिडिया से इस पार्टी में ड्रग्स लेने की जानकारी मिली थी.
जिसके बाद उन्होंने यहाँ से 35 लोगो को गिरफतार किया जिनके बाद में मेडिकल हुए थे. इसमें सिद्धांत कपूर समेत 6 लोगो की मेडिकल रिपोर्ट पोजिटिव आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी ड्रग्स मामले में आ चूका था. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई तब इनका नाम भी सामने आया था.