सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होते ही घटी अक्षय कुमार की फीस, निराश एक्टर ने ब्यान किया दर्द
दोस्तों बीते कुछ सालो से अक्षय कुमार की फिल्मो को वैसा रिस्पोंस नही मिल रहा है जैसे पहले मिलता था. अक्षय कुमार की लगातार कई फिल्मे फ्लॉप रही है और लोग भी उनकी फिल्मो को पसंद नही कर रहे है. ये सिलसिला कोरोना महामारी केबाद से शुरू हुआ था. अक्षय कुमार की 2 बड़ी फिल्मे बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप रही है. इन दोनों फिल्मो को बनाने में करोड़ो का खर्चा आया था लेकिन इस फिल्म ने उतनी कमाई नही की है जितनी इनसे उम्मीद थी. इन फिल्मो के फ्लॉप होते ही लोग समझ गये अब अक्षय कुमार को ज्यादा पसंद नही किया जा रहा है.
अक्षय ने कम की अपनी फीस
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमे कहा गया है कि अक्षय कुमार अपनी फ़ीस कम करने वाले है. अक्षय कुमार की पहले फिल्मे 100 करोड़ का आंकडा आसानी से पार कर जाती थी लेकिन आज उनकी फिल्मे बुरी तरह से पिट रही है. अक्षय की करोड़ो वाली फिल्मे भी फ्लॉप हो रही है. इसी वजह से उन्होंने अपनी फीस कम करने का निर्णय लिया है.
अक्षय का कहना है अगर वे अपनी फीस कम करेंगे तो इससे मेकर्स पर कम भार पड़ेगा और वे फिल्म की क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देंगे. अक्षय एक एक्टर के साथ साथ फिल्म निर्माता भी है और इसलिए एक एक्टर की तरफ से उनकी फीस कम होगी और जब फिल्म अच्छा पैसा कमाएगी तो वहां से अपना हिस्सा ले सकते है.
फिल्म फ्लॉप होते ही कैंसल की अगली शूटिंग
बात करे अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो वे जल्द ही बड़े मियां और छोटे मियाँ की शूटिंग शुरू करने वाले है. इस फिल्म में उनके साथ टाईगर श्रौफ़ भी दिखाई देंगे. वहीँ खबरे आ रही है कि जैसे ही सम्राट पृथ्वीराज फिल्म फ्लॉप हुई अक्षय ने इस फिल्म को करने से भी इन्कार कर दिया है.
फैन्स फिल्मो में अब एक्टर नही बल्कि टेलेंट चाहते है उन्हें ऐसी फिल्मे पसंद है जिसमे कुछ मसाला हो सच्चाई हो लेकिन आजकल बॉलीवुड में केवल गंदगी ही दिखाई जाती है. वहीँ अब फैन्स बॉलीवुड छोडकर टोलीवुड की तरफ बढने लगे है ऐसे में अक्षय जैसे कलाकार फीके नजर आने लगे है .