आलिया की वजह से परेशान हुई नीतू कपूर, बहु ने आते ही सास के साथ कर दिया ये काम
दोस्तों आलिया भट्ट उन स्टार किड्स में से है जिसने बॉलीवुड में अपनी पहचान खुद बनाई है अपने टेलेंट के दम पर उन्होंने सफलता हासिल की है. आज वे जिस मुकाम पर है वो उनकी इसी मेहनत का नतीजा है. आलिया भट्ट ने हाल ही में रनबीर कपूर से शादी की है दोनों की जोड़ी को फैन्स ने भी काफी ज्यादा प्यार दिया है. वहीँ अब रनबीर की माँ नीतू कपूर आलिया को लेकर खुश नही है. नीतू कपूर अपनी नई बहु से परेशान हो चुकी है और उन्होंने मीडिया के सामने भी कह दिया कि वे अपनी बहु से परेशान है. नीतू कपूर के इस ब्यान के बाद हर तरफ आलिया भट्ट की चर्चा हो रही है.
शादी के बाद बहु से परेशान सास
बॉलीवुड का क्यूट कपल शादी के बंधन में बंध चूका है. रनबीर और आलिया कुछ सालो से एक दुसरे को डेट कर रहे है और आखिर में दोनों ने शादी कर ली. रनबीर और आलिया को साथ में देखने के लिए फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक रहते है हालांकि दोनों ही अपने काम में व्यस्त चल रहे है.
वैसे तो आलिया और रनबीर की जोड़ी बॉलीवुड की क्यूट जोडियो में आती है लेकिन अब इस शादी पर एक्टर की माँ का ब्यान हैरान करने वाला आया है. फैन्स भी जानना चाहते है आखिर ऐसा क्या हो गया कि शादी के कुछ महीनों में ही नीतू कपूर अपनी बहु से परेशान हो गयी है.
आलिया नही करती बात
आलिया भट्ट आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम है उन्होंने काफी ज्यादा हिट फिल्मो में काम किया है. उनके काम को देखते हुए आलिया को और कई फिल्मो में काम मिल गया है जिसके चलते वे बहुत ज्यादा बीजी हो गयी है. वहीँ आलिया अपने पति रनबीर के साथ रहती है जबकि नीतू कपूर अकेले रहती है.
ऐसे में जब पैपराजी ने नीतू कपूर से उनकी बहु के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में कहा आलिया की वजह से वे परेशान है. अब आलिया उनसे बात भी नही करती जबकि शादी से पहले दोनों में काफी ज्यादा बाते हुआ करती थी. हालांकि नीतू कपूर ने ये ब्यान हंसी मजाक में दिया था. इस ब्यान के बाद वे जोर जोर से हंसती दिखाई दी है.