बॉलीवुड

रनबीर कपूर के प्यार में पागल थी दीपिका, आज भी है शरीर पर उनके नाम निशानी

दोस्तों दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की है दोनों की शादी को 4 साल पुरे हो चुके है. दोनों अपनी जिदंगी में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुके है लेकिन अब भी दीपिका का पास्ट उनके साथ ही जुडा हुआ है. एक वक्त था जब दीपिका रनबीर कपूर के प्यार में पागल थी. दोनों के रिलेशनशिप की खबरे अक्सर बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिलती थी. यहाँ तक दोनों ने शादी का प्लान भी बना लिया लेकिन फिर उनके बीच कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था. भले ही उनका रिश्ता टूटा था लेकिन रनबीर कपूर की निशानी को आज भी दीपिका के शरीर पर देखा जा सकता है.

शरीर पर है रनबीर की निशानी

रनबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद दीपिका काफी ज्यादा उदास हो गयी थी. उन्होंने फिल्मो में काम करना भी बंद कर दिया था क्योंकि वे अंदर से पूरी तरह टूट चुकी थी. लेकिन बाद में उन्होंने खुद को सम्भाला और फिल्मो में काम भी शुरू किया था. आज उनकी गिनती भारत में नही बल्कि विदेशो में भी खूबसूरती के मामले में होती है.

दीपिका जब रनबीर कपूर को डेट कर रही थी तब वे उनके प्यार में इतनी पागल हो गयी थी कि उन्होंने उनके नाम का टैटू भी बनवा लिया था. दीपिका ने अपनी गर्दन में पिछली तरफ RK लिखवाया था. जिसकी वजह से उन्हें बाद में काफी परेशानी उठानी पड़ी थी. इस टैटू को दीपिका चाहकर भी मिटा नही पा रही थी.

चाहकर भी नही मिटा पा रही रनबीर का नाम

हालांकि बाद में उन्होंने इस टैटू को थोडा बदलवा लिया था और इसमें RK से K हटाकर उसकी जगह RS करवा दिया था. वहीँ इस टैटू के साथ उन्होंने कुछ और भी डिजाइन बनाया था ताकि रनबीर कपूर का नाम किसी को दिखाई न दें. तो इस तरह से रनबीर कपूर कहीं न कहीं आज भी दीपिका के शरीर से जुड़े हुए है जिसे एक्ट्रेस चाहकर भी मिटा नही पायेगी.

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड का एक जाना पहचाना नाम है लेकिन उनकी और रनबीर कपूर की प्रेम कहानी भी जग जाहिर है. फिलहाल रनबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करके खुश है और दीपिका रणवीर सिंह के साथ खुश है. फिल्म इंडस्ट्री में लव स्टोरी बनना और ब्रेक अप होना आम बात है. ये कुछ दिनों तक सुर्खियाँ बटोरते है उसके बाद इनकी कोई अलग ही कहानी सामने आ जाती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button