पब्लिक के बीच काजोल हुई उप्स मूमेंट का शिकार, पत्नी की वजह से शर्मसार हुए अजय देवगन
दोस्तों काजोल एक ऐसा नाम है जिसे बॉलीवुड में किसी पहचान की जरूरत नही है. उनकी फैन फोलोइंग भी करोड़ो में है और उनके चाहने वाले उनपर जान छिडकते है. काजोल आये दिन सुर्खियों में बनी रहती है वहीँ अब एक्ट्रेस ट्रोल हो रही है. हाल ही में काजोल को उनकी फिल्म की सफलता में एक पार्टी रखी गयी थी जहाँ काजोल नील रंग की ड्रेस पहने पहुंची थी. काजोल की ड्रेस बहुत ज्यादा डीप नेक वाली थी जिसकी वजह से वे उप्स मूमेंट का शिकार हो गयी. हालांकि वे ब्लू कलर की इस ड्रेस में काफी ज्यादा खुबसूरत लग रही थी लेकिन उनकी एक गलती की वजह से वे शर्मिंदा हो रही है.
बेहद स्टाइलिश दिखी काजोल
काजोल के साथ साथ इस पार्टी में बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए थे और सभी ने एक से बढकर एक ड्रेस पहनी थी. बॉलीवुड में चाहे एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस खुद को सबसे अलग दिखाने के लिए ये महंगी महंगी ड्रेस पहनते है. इसमें कुछ एक्ट्रेस तो ऐसी ड्रेस पहन लेती है जो बाद में उनके जी का जंजाल बन जाती है.
कुछ ऐसा ही काजोल के साथ भी हुआ है. अजय देवगन की पत्नी काजोल हमेशा अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश आउटफिट के कारण चर्चा में बनी रहती है. आमतौर पर काजोल को साडी, गाउन या फिर वन पीस में बाहर देखा गया है. इस बार भी उन्होंने ब्लू कलर का शॉर्ट्स वन पीस चुना था.
डीप नेक से हुई उप्स मूमेंट का शिकार
इस ड्रेस में काजोल काफी ज्यादा स्टाइलिश दिखाई दी थी. उन्होंने इस ड्रेस को और बेहतर दिखाने के लिए इसके साथ पैरो में ब्लैक हील्स पहनी थी. वहीँ उन्होंने चेहरे पर लाईट मेकअप किया था जिसके साथ होंठो और रेड कलर की लिपस्टिक काजोल ने लगाई थी. उन्होंने कानो को खाली छोड़ा था और गले में सिल्वर स्टोन का नेकलेस पहना था.
वहीँ कजोल ने ऊँगली में डायमंड रिंग पहनी थी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. काजोल ने खुबसूरत दिखने के लिए ड्रेस पर लाखो रूपये खर्च किये थे. वहीँ वे डीप नेक की वजह से ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गयी जिसकी वजह से सोशल मिडिया पर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे है.