श्लोका की ससुर के साथ क्यूट बोडिंग पर फ़िदा हुए फैन्स, कहा – मुकेश अम्बानी की आदर्श बहु है
दोस्तों हाल ही में मुकेश अम्बानी ने अपनी छोटी बहु राधिका मर्चेंट के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर थियेटर में एक बड़ा फंक्शन रखा था. जहाँ बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियाँ पहुंची थी. राधिका मुकेश अम्बानी के छोटे बेटे अनंत अम्बानी की होने वाली पत्नी है. दोनों की सगाई हो चुकी है और जल्द ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध सकते है. वहीँ इस ख़ास मौके पर मुकेश अम्बानी की बड़ी बहु श्लोका ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. उनकी सादगी देखकर लोग उनके दीवाने हो गये है और श्लोका की तारीफ करते हुए थक नही रहे है. श्लोका की कुछ तस्वीरे वायरल हो रही है जो काफी ज्यादा खुबसूरत है.
ट्रेडिशनल लुक में नजर आई श्लोका
श्लोका मुकेश अम्बानी के बड़े बेटे आकाश अम्बानी की पत्नी है जोकि बेहद ही सिम्पल रहती है. श्लोका देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत है इसके बावजूद उनकी सादगी लोगो का दिल जीत लेती है. राधिका मर्चेंट की अरंगेत्रम सेरेमनी में श्लोका का स्टाइल देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया है.
दरअसल उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी उसमे वे इतनी ज्यादा प्यारी लग रही थी कोई भी चाहकर उन्हें इग्नोर कर ही नही पा रहा था. वहीँ मुकेश अम्बानी अपनी बहु पर जमकर प्यार लुटाते दिखाई दिए थे. सबसे ख़ास पल फंक्शन का वो था जब श्लोका पैपराजी को पोज दे रही थी. तब उनका पोज खराब न हो जाए मुकेश अम्बानी ने अपने पोते को गोद में उठा लिया था.
मुकेश अम्बानी और बहु में दिखी क्यूट बोन्डिंग
ससुर का बहु पर इस तरह से प्यार लुटाना और उनका ध्यान रखना लोगो को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. श्लोका ने इस दौरान ट्रेडिशनल लुक अपनाया था उन्होंने ड्यूल शेड वाली बनारसी साडी पहनी थी जोकि पिंक कलर की थी. ये रंग उनकी खूबसूरती को चार चाँद लगा रहा था. इस साड़ी को बनारसी सिल्क से बनाया गया था. वहीँ साडी पर जरी के धागों का प्रयोग भी किया गया था.
उनकी साडी की हेमलाइन पर गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर बना हुआ है जिसका स्टाइल कोशंट बढाने का काम उसमे लगी लेस कर रही है. ये साड़ी भले ही देखने में काफी ज्यादा सिम्पल थी लेकिन इसके रीगल टच ने श्लोका के पुरे लुक को पार्टी में सबसे ख़ास बना दिया था. उन्होंने कानो में ड्रापडाउन इयररिंग पहने थे और उनका लाइट मेकअप उनपर और भी ज्यादा सूट कर रहा था.