करोड़ो की सम्पति के मालिक निकले रतन टाटा, रखते है महंगी गाडियों के साथ इन चीजो का शौक
दोस्तों टाटा मोटर्स कम्पनी के मालिक रतन टाटा के बारे में तो आपने बहुत कुछ सूना होगा लेकिन क्या आप इनकी कुल सम्पति के बारे में जानते हो ? आज हम आपको रतन टाटा की कुल सम्पति के बारे में बतायेंगे और साथ ही इनकी कुछ लग्जरी कारो के बारे में भी जानकारी देंगे. रतन टाटा ने सबसे पहले अपने लिए एक JLR खरीदा था इसके बाद वे इसके मालिक बने थे. उन्होंने कई बार इसे चलाया. इसके अलावा वे एक मर्सीडीज, एक क्लास, एक मासेराती क्वाट्रोपोर्टे, कैडीलेक XLR, एक शेवरले सी 4 कार्वेट और एक क्रिसलर सेब्रिंग के भी मालिक है.
कितनी सम्पति के मालिक है रतन टाटा
रतन टाटा की सम्पति की बात करे तो ये 7,755 करोड़ की सम्पति के मालिक है. आज इनकी गिनती भारत के सबसे अमीर लोगो में होती है हालांकि रतन टाटा का मकसद कभी भी सबसे अमीर बनना नही रहा है और शायद इसी वजह से वे अपने टाटा संस समूह का 1 % हिस्सा लेते है.
जहाँ एक तरफ रतन टाटा को गाडियों का शौक है वहीँ वे जानवरों को ज्यादा प्यार करते है. उन्हें कुत्ते सबसे ज्यादा पसंद है. वे अक्सर कुत्तो के साथ समय बिताना पसंद करते है और उन्हें एक स्ट्रीट डॉग के साथ रौशनी के त्यौहार व् दिवाली के दौरान भी देखा गया था. रतन टाटा एक एमेरिटस चेयरमैन तो है ही साथ वे टाटा ट्र्स्ट के भी चेयरमैन है.
आलिशान घर में रहते है
वे एक प्रमुख लीग बिजनेस टाईकुन है और उन्होंने जीवन में न जाने कितने ऐसे सम्मान प्राप्त किये है जिनकी गिनती करना भी मुश्किल हो जाता है. मुंबई के कोलाबा में उनका एक आलिशान घर है जोकि 13350 वर्ग फूट में फैला हुआ है. ये आलीशान घर 3 मंजिल का है और इसमें 7 स्तर शामिल है.
साल 2012 में जब रतन टाटा ने टाटा संस समूह के अध्यक्ष के रूप में अपना पद छोड़ा था तब उनके लिए ये घर सेवानिवृत्ति निवास के रूप में बनाया गया था जहाँ वे आज भी रहते है. रतन टाटा का ये घर अंदर से जितना ज्यादा खुबसूरत है उतना ही बाहर से भी है. इस घर की कुछ तस्वीरे सोशल मिडिया पर वायरल हो चुकी है जिन्हें लोगो ने काफी ज्यादा पसंद भी किया था.