दयाबेन ने दिया दुसरे बच्चे को जन्म, दूसरी बार माँ बनी एक्ट्रेस लोग बोले कब आओगी वापिस ?
दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे पोपुलर शो है. लेकिन इसमें लोग दयाबेन को सबसे ज्यादा मिस कर रहे है जोकि काफी सालो से शो से बाहर है. फैन्स उनके आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है लेकिन दयाबेन अपनी निजी जिन्दगी में व्यस्त चल रही है. दयाबेन का किरदार दिशा वकानी निभा रही है जोकि साल 2017 में शो से बाहर आ गयी थी. उस दौरान वे अपनी प्रेगनेंसी के चलते शो से बाहर आई थी लेकिन उन्होंने दुबारा इसमें आने की कोई बात नही कही. दिशा 4 साल पहले शो छोड़ गयी थी लेकिन फैन्स उनके लौटने का इंतज़ार अबतक कर रहे है.
दोबारा माँ बनी एक्ट्रेस
वहीँ दिशा ने शो छोड़ने के बाद एक बेटी को जन्म दिया था. लेकिन उन्होंने शो में वापसी से इंकार करते हुआ कहा था उनकी बेटी छोटी है और वे उसे छोडकर नही जा सकती है. साल 2017 में दिशा की बेटी पैदा हुई थी वहीँ अब फैन्स को लगा उनकी बच्ची बड़ी हो गयी है तो वे टीवी में वापसी करेगी.
लेकिन दिशा हाल में दुबारा माँ बनी है अब ये बात अफवाह है या सच तो वक्त ही बतायेगा., फिलहाल खबरे तो ये भी सामने आई है कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है. इस खबर को सुनकर दयाबेन के फैन्स काफी ज्यादा खुश हुए है उन्हें एक बार फिर जेठालाल के साथ दयाबेन की मस्ती देखने को मिलने वाली है.
दयाबेन की होगी वापसी
वहीँ शो के निर्माता असित मोदी ने भी फैन्स से बात करते हुए कहा कि साल 2022 में दयाबेन की सीरियल में वापसी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि अभी उनके पास ऐसी कोई वजह नही है कि वे दयाबेन को वापिस न लाये. पिछले 2 सालो में कोरोना की वजह से उहोने बहुत कुछ सहा है लेकिन अब वे दयाबेन को वापिस लाना चाहते है.
जब मिडिया वालो ने असित मोदी से पूछा कि क्या दिशा वकानी ही वापिस आएगी या फिर नई दयाबेन आने वाली है. इस सवाल पर असित मोदी ने जवाब दिया कि दिशा के साथ हमारा बहुत अच्छा रिश्ता रहा है लेकिन वे वापिस आएगी या नही इसपर मैं कुछ नही कह सकता हूँ. उन्होंने बताया कि दिशा की शादी हो चुकी है और उनपर कई तरह की जिम्मेदारी भी है ऐसे में फैन्स दयाबेन चाहते है तो वो जरुर शो में आएगी. यानी शो में नई दयाबेन की एंट्री होने वाली है.