सिद्धू हत्या में बुरी तरह फंसा केकड़ा, लॉरेन्स के भांजे ने किया इस्तेमाल तो अब हुआ गिरफ्तार
दोस्तों 29 मई को हुई सिद्धू मुसेवाला की हत्या को लेकर रोजाना नये नये खुलासे हो रहे है. पंजाब पुलिस अपनी तरफ से पूरा जोर लगाती दिखाई दे रही है. वहीँ हाल ही में इस कड़ी में केकड़ा उर्फ़ संदीप को गिरफ्तार किया गया है जिसपर पहले सिद्धू की मुखबरी का इल्जाम लगा था अब उसपर ड्रग्स तस्करी का भी आरोप लग चूका है. केकड़ा लॉरेंस बिश्नोई के भांजे का दोस्त था जोकि ड्रग्स रैकेट में शामिल था. केकड़ा नशे का आदि था और वह ड्रग्स लेने के साथ साथ उसे बेचा भी करता था.
केकड़ा ने दी शूटरों को जानकारी
केकड़ा हरियाणा के सिरसा के कालांवाला का रहने वाला है उसे बीते सोमवार को पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धू मुसेवाला की हत्या में सबसे बड़ा हाथ केकड़ा का रहा है. केकड़ा 29 मई हत्या वाले दिन अपने दोस्तों के साथ मुसेवाला के घर गया था. दरअसल सिद्धू हर शनिवार और रविवार घर पर रहते है तो उस समय फैन्स उनसे मिलने घर आते है.
29 मई को भी सिद्धू से मिलने काफी लोग आये थे और उन्ही में केकड़ा अपने दोस्तों के साथ शामिल हो गया था. उसी वक्त सिद्धू को अपनी मासी के घर निकलना पड़ा और इस बात की खबर केकड़ा ने मैसेज करके आरोपियों को दे दी थी. उसने देखा सिद्धू अपनी बुलेटप्रूफ कार और सुरक्षा गार्ड को छोडकर अकेले ही निकल रहे है तो उसने फौरन ये बात आगे बता दी.
सिद्धू के साथ ली थी आखिरी सेल्फी
वहीँ CCTV कैमरे में भी केकड़ा और उसके दोस्तों को सिद्धू की गाडी के पास खड़े देखा गया है. एक फुटेज में केकड़ा सिद्धू के साथ सेल्फी भी ले रहा था. हालांकि केकड़ा कोई गैंगस्टर नही है लेकिन वह लोरेंस बिश्नोई के भांजे का दोस्त निकला. यही दोस्ती उसपर भारी पड़ गयी और उसे सिद्धू पर नजर रखने के लिए भेज दिया गया.
जैसे ही सिद्धू थार में बैठकर अपनी मासी के घर के लिए निकले तो 8 किलोमीटर दूर जाते ही आरोपियों ने उनकी थार को घेर लिया. इसके बाद 7 से 8 शूटर बाहर निकले जिन्होंने सिद्धू की गाडी पर 30 से 35 गोलियों की बारिश कर दी. इसमें से 24 गोलियां सिद्धू को लगी थी और उनकी मौत हो गयी. बिश्नोई गैंग ने अपना गुनाह कबूल करके माना है कि उन्होंने अपने एक दोस्त विक्की मिद्डूखेडा की मौत का बदला लेने के लिए सिद्धू की हत्या की है.