मौसी के हनीमून सवाल पर आलिया का रिएक्शन, कहा – हनीमून पर कोई कपड़े पहनता है क्या ?
दोस्तों आलिया भट्ट और रनबीर कपूर की हाल ही में शादी हुई है लेकिन दोनों ही शादी के बाद अपने अपने काम में लग गये है. शादी के अगले दिन ही आलिया फिल्म की शूटिंग के लिए निकली थी वहीँ रणबीर कपूर को भी बाहर जाते देखा गया था. जहाँ फैन्स आलिया को एक नई नवेली दुल्हन के रूप में देखने को उत्सुक थे उन्हें लगा था शादी के अगले दिन आलिया हाथ में चुडा पहने मांग में सिन्दूर भरे दिखाई देगी लेकिन आलिया अपने पुराने स्टाइल में ही दिखाई दी. उनमे शादी के बाद सजने वाली कोई बात नही थी. वहीँ अब आलिया का हनीमून को लेकर विडियो वायरल हो रहा है.
हनीमून पर आलिया का जवाब
आलिया का एक विडियो लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है इस विडियो में उनके जवाब को सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. आलिया के जवाब अक्सर उन्हें ट्रोल करने का मौका देते है कुछ ऐसा ही इस विडियो में भी हुआ है. जब उनकी मौसी ने उनसे हनीमून पर क्या कपड़े पहनने को पूछा तो आलिया ने जो जवाब दिया उसे पढकर आपके होश उड़ सकते है.
जब आलिया से उनके हनीमून पर पूछा गया कि वे क्या पहनने वाली है तो उन्होंने गुस्से में मौसी से कहा कि हनीमून पर कपड़े कौन पहनता है ? हालांकि अभी तक ये बात सामने नही आई है ये विडियो उनकी किसी फिल्म या ऐड की है या फिर उनकी असल जिन्दगी की है. लेकिन आलिया के इस जवाब से लोगो की हंसी जरुर निकल गयी है .
कौन कपड़े पहनता है हनीमून पर
आलिया और रनबीर कपूर दोनों अपनी फिल्म की वजह से हनीमून पर नही जा पाए है. वहीँ दोनों को कई बार हाथो में हाथ डाले सडको पर घूमते देखा गया है. दोनों की जोड़ी फैन्स को काफी ज्यादा अच्छी लगती है. वहीँ आलिया का उनके ससुराल वालो के साथ भी अच्छा रिश्ता बन गया है.
हाल ही में नीतू सिंह से जब फैन्स ने उनकी बहु के बारे में सवाल किया तो वे भडक उठी थी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा मेरी बहू ठीक है वो अच्छी है और आगे बढ़ चुकी है तो आप लोग भी आगे बढ़े. हालांकि नीतू सिंह अपने बेटे और बहु दोनों से बहुत ज्यादा प्यार करती है लेकिन फैन्स उनसे बार बार बहु को लेकर ही सवाल करते है जिससे वे परेशान हो जाती है.