पीरियड पर बेबाक तरीके से बोली उर्फी जावेद, तुम्हारी पुरानी सोच है और उसी में रहोगे
दोस्तों टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली उर्फी जावेद आज पूरी दुनिया में पहचान बना चुकी है. उनकी पहचान उनके छोटे और अजीबोगरीब फैशन स्टाइल से होती है. उर्फी आये दिन अपने कपड़ो की वजह से ट्रोल भी होती है. वे ग्लव्ज से लेकर प्लास्टिक के कपड़े पहनकर लोगो के सामने आ जाती है. कई बार तो उनके कपड़े देखकर लोगो की हंसी निकल जाती है लेकिन उर्फी पर इन बातो का कोई असर नही पड़ता है. अब उर्फी ने अपने पीरियड के बारे में खुलेआम बात करना शुरू कर दिया है उनकी बात से लोग और ज्यादा हैरान हो गये है.
पीरियड पर बोली उर्फी
हाल ही में उर्फी का एक विडियो सोशल मिडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस विडियो में उर्फी पैपराजी से बात करती दिखाई दे रही है. वे अक्सर पैपराजी से बाते करती है और उनसे अपनी चीजे भी शेयर करती है. लेकिन इस बार उर्फी ने अपने पीरियड को लेकर ही पैपराजी से बात कर डाली है.दरअसल उर्फी एयरपोर्ट पर देखी गयी जहाँ उनकी बात पैपराजी से हुई. जब पैपराजी ने उर्फी से पूछा आपकी तबियत कैसी है तो उन्होंने बताया कि उनके पीरियड चल रहे है. इतना ही नही उर्फी ने ये भी बताया उनका पहला दिन है. तभी उर्फी किसी को हाथ लगाती है और कहती है लो मैंने छु लिया.
लोगो पसंद आई उनकी बात
उर्फी ने बताया आज भी ऐसे लोग है जो पीरियड्स के समय लडकियों और महिलाओं को छुते नही है और न ही उन्हें खुद को हाथ लगाने देते है. उन्होंने कहा ऐसी सोच वाले लोग बहुत ख्यालो वाले है. उर्फी ने जिस तरीके से पीरियड पर खुलकर बात की है वो अंदाज उनका लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. अब उर्फी का ये बेबाक तरीके से बोलने वाला विडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. विडियो में उर्फी ने सफेद कलर का सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने स्काई ब्लू कढाई दार दुपट्टा लिया हुआ है. पहली बार उर्फी को इतनी सिम्पल देखकर लोग हैरान रह गये है. वहीँ उर्फी का ये लुक लोगो को पसंद भी आया है.
आज उर्फी जिस मुकाम पर है उसतक पहुँचने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है. उन्होंने 17 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. जिसके बाद पैसे कमाने के लिए बच्चो को पढाया फिर कॉल सेंटर ज्वाइन किया. आखिर में मुंबई आ गयी और इसके बाद ही उनकी किस्मत चमक गयी है. आज उर्फी के पास खुद की कार भी है.