बॉलीवुड

उदास हुई अनन्या पांडे, बूब्स को लेकर कहा प्रोड्यूसर उन्हें बढाने की बात करते थे

दोस्तों बॉलीवुड में वर्तमान समय में काफी ज्यादा स्टार किड्स काम कर रहे है. इसमें से कुछ तो बिना मेहनत के ही नेपोटिज्म के चलते बॉलीवुड में घुस आये है जिसमे एक नाम अनन्या पांडे का भी है. अनन्या को लोग कई बार इस बात से ट्रोल भी कर चुके है लेकिन एक्ट्रेस ने भी जवाब में उन्हें कह दिया था कि भले ही वे एक स्टार किड है लेकिन उन्हें भी काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा है. फिलहाल अनन्या पांडे ने खुद को बॉलीवुड में फिट कर लिया है यानी अब वे बॉलीवुड में पहचान बना चुकी है और उन्हें आपने कई फिल्मो में भी देखा होगा. अनन्या के पास अभी और भी कई फिल्मो की लाइन लगी हुई है जिसमे वे काम करने वाली है.

बॉडी शेमिंग का हुई शिकार

अनन्या पांडे देखने में काफी ज्यादा खुबसूरत है लेकिन बॉलीवुड में जब आप काम करते है तो आपको हर चीज का ध्यान रखना पड़ता है. जब अनन्या ने बॉलीवुड में कदम रखा था तब उन्हें लोगो की कई तरह की बाते सुनने को मिली थी. जिसमे से ज्यादातर लोगो ने उन्हें बुब्ज बढ़ाने की बात कही थी.

अनन्या ने अपने ब्यान में बताया कि वे एक स्टार किड्स है लेकिन फिर भी उन्हें कई तरह की बाते झेलनी पडती है. स्टार किड्स को हर चीज आसानी से नही मिलती है और कुछ ऐसा ही अनन्या पांडे के साथ भी हुआ है. उन्होंने बताया करियर की शुरुआत में उन्हें सेक्सिज्म भी झेलना पड़ा था.

शुरुआत में झेलना पड़ा था दर्द

कई प्रोड्यूसरों ने अनन्या को उनकी बॉडी से लेकर बूब्ज बढाने की सलाह दी थी. उनका कहना था कि इन्हें थोडा बढाओ, वजन आना चाहिए, इन्हें भरो तुम्हे वजन की जरूरत है. इस तरह की बाते अनन्या को शुरुआत में सुनने को मिली थी. जोकि एक्ट्रेस को सबसे बेकार लगती है उनका कहना था लोग हमे हमारे शरीर से जज कैसे कर सकते है ?

हालांकि अनन्या ने बाद में अपने टेलेंट के दम पर पहचान बनाई. अब उनकी बॉडी कैसी है ये किसी के लिए मायने नही रखता है. उनका कहना है वे जैसी है उसी में खुश है और लोग भी अनन्या को उनके इसी लुक में पसंद करते है. अनन्या बॉलीवुड में तेजी से आगे बढने वाले स्टार किड्स में शामिल हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button