सलमान की शादी पर पिता सलीम खान ने दिया हैरान करने वाला ब्यान, बताया एक्टर में है कमी
दोस्तों सलमान खान आज बॉलीवुड के मशहूर सितारों की गिनती में आते है. सलमान खान ने बॉलीवुड में काफी ज्यादा समय बिताया है और वे आज भी फिल्मो में लीड रोल निभा रहे है. बढती उम्र के साथ सलमान की पोपुलैरिटी और फैन फोलोइंग दोनों ही बढने लगी है. सलमान खान 56 साल के हो गये है लेकिन उन्होंने अबतक शादी नही की है. उनके फैन्स उन्हें दूल्हा बनते देखने के लिए कबसे इंतज़ार कर रहे है लेकिन इस बीच सलमान की शादी को लेकर उनके पिता ने जो खुलासा किया है उसे देखकर तो साफ़ हो गया कि सलमान शायद ही इस जन्म में शादी करेंगे.
2 बेटो की टूट चुकी है शादी
सलमान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर है. सलीम खान के 3 बेटे है जिसमे उनके 2 बेटे अरबाज खान और सोहेल खान दोनों की शादी हो चुकी है. जबकि सलमान 56 साल की उम्र में भी कुंवारे है. हालांकि सलमान के दोनों भाइयो का भी तलाक हो गया है और वे भी फिलहाल सिंगल हो चुके है.
अरबाज खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा ने 5 साल पहले तलाक लेकर अपनी शादी तोड़ दी थी. आज दोनों अपनी जिन्दगी में काफी ज्यादा आगे बढ़ चुके है. वहीँ इसी साल सोहेल खान ने भी अपनी पत्नी सीमा से तलाक ले लिया है. दोनों के तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
सलमान खान में निकली कमी
वहीँ अब सलमान की शादी पर सलीम खान ने भी अपनी चुप्पी तोडकर उनकी शादी न करने की वजह बताई है. दरअसल सलीम खान से लोग अक्सर सलमान खान की शादी को लेकर सवाल करते है. तब सलीम खान बड़े ही मजाकिया अंदाज में फैन्स के सवालों का जवाब भी देते है लेकिन इस बार तो उन्होंने सलमान में ही कमी बता दी है जिसकी वजह से उनकी शादी नही हो पा रही.
सलीम खान ने लोगो को बताया कि सलमान खान में ही कमी है और ये कमी है उन्हें किसी से प्यार नही हुआ. अब जब उन्हें किसी से प्यार नही हो रहा तो वे शादी नही करेंगे. वैसे सलमान खान का नाम कई एक्ट्रेस का साथ जुड़ चुका है लेकिन किसी को वे खान परिवार की बहु बनाये ऐसी उन्हें कोई मिली नही. इसलिए वे आज भी कुंवारे है.