जॉनी डीप की जीत पर झूम उठा हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड, लोगो ने यूँ मनाया जश्न
दोस्तों बीते कई समय से हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डीप और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड का केस चल रहा था. जिसमे एम्बर ने जॉनी डीप पर कई तरह के आरोप लगाये थे. अब इस मामले की सुनवाई हो चुकी है जिसमे जीत जॉनी डीप की हुई है और वहीँ एम्बर हर्ड को उन्हें नुक्सान की भरपाई के तौर पर 15 मिलियन डॉलर यानि 116 करोड़ रूपये देने की आदेश दिया गया है. इस फैसले से जॉनी डीप काफी ज्यादा खुश है. वहीँ उनकी जीत से हॉलीवुड से लेकर अब बॉलीवुड भी खुश हो गया है. पूरी दुनिया में जॉनी डीप की जीत का जश्न लोग मनाते दिखाई दे रहे है.
अंत में सच्चाई की हुई जीत
सोशल मिडिया पर लोगो ने जॉनी डीप को बधाई देने के लिए कई पोस्ट किये है. फैन इस बात से खुश है कि जॉनी डीप और उनकी एक्स वाइफ के बीच चल रहा केस अब खत्म हो गया है और इसमें जीत सुपरस्टार जॉनी की हुई है. कोर्ट ने मुकद्दमे का फैसला जॉनी डीप के हक में सुनाया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में एम्बर में जॉनी डीप पर मान हानि का आरोप लगाया था. उन्होंने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट लिखा था जिसमे उन्होंने बताया कि वे घरेलू हिंसा का शिकार हुई है. लेकिन उन्होंने इस पोस्ट में कहीं भी पति जॉनी डीप का नाम नही लिखा था लेकिन हर कोई समझ गया था कि उनका ईशारा जॉनी डीप की ओर था.
जॉनी डीप की ख़ुशी पर झूमी दुनिया
अब इसी मामले में एम्बर हर्ड को जॉनी को नुक्सान की भरपाई के लिए 116 करोड़ रूपये देने होंगे. वहीँ एम्बर ने भी अपने पति पर एक और मुकद्दमा लगाया है जिसमे उन्होंने पति पर 100 मिलियन डॉलर का आरोप लगा दिया है जिसके चलते जॉनी डीप को उन्हें 2 मिलियन डॉलर देने होंगे.
हर्जाने के तौर पर जॉनी डीप एम्बर को पैसे देने को तैयार है लेकिन एम्बर अपनी हार से काफी ज्यादा नाराज हो गयी है. अब जॉनी डीप ने अपनी इस जीत की खबर फैन्स को देने के लिए सोशल मिडिया पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट को पूरी दुनिया में देखा गया और इसपर बड़े बड़े सितारों से लेकर जॉनी डीप के फैन्स ने भी ख़ुशी जाहिर करते हुए कमेन्ट किये है. हर कोई उनकी इस जीत से खुश है.