एक बार फिर बेशर्मी की हद पार करती दिखी आमिर की बेटी, ईरा ने किया बॉयफ्रेंड को किस
दोस्तों आमिर खान की बेटी ईरा खान अक्सर सुर्खियों में आ ही जाती है. वे कभी अपने ड्रेसिंग सेन्स की वजह से सुर्खियों में रहती है तो कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा का विषय बन जाती है. ईरा नुपुर शिखर को डेट कर रही है और इनके रिलेशनशिप को 2 साल पुरे हो गये है. हर साल ईरा अपनी लव एनीवर्सरी मनाती है और इस साल उन्होंने दूसरी एनीवर्सरी मनाई है जिसकी कुछ तस्वीरे अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स और ज्यादा नाराज हो गये है और उन्होंने ईरा को भला बुरा कह डाला है. आइये जानते है ऐसा क्या कर दिया आमिर की लाडली ने जो लोग इतना गुस्सा हो रहे है.
बॉयफ्रेंड को किस करती आई नजर
वायरल फोटो में ईरा ने बिकनी पहनी है और वे रोमांटिक पोज देती दिखाई दे रही है. ईरा की इन तस्वीरों को देखकर यूजर भडक गये है क्योंकि इससे पहले ईरा ने अपना जन्मदिन भी मनाया था. अपने जन्मदिन के ख़ास मौके पर भी उन्होंने बिकनी पहनी थी और उन्होंने अपने पिता आमिर खान के साथ केक काटा था.
पिता और बेटी को ऐसे कपड़ो में देखकर हर कोई उनसे नाराज हो गया था. अब ईरा ने अपने बॉयफ्रेंड संग बिकनी में फोटो शेयर कर दी है. उन्होंने इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी दिया है जिसमे उन्होंने लिखा है ” हमारे रिलेशनशिप को 2 साल पुरे हो गये लेकिन ऐसा लगता है कि ये हमेशा से ऐसा ही था “.
ईरा ने लिखा ख़ास पोस्ट
ईरा खान ने आगे ये भी कहा कि वे नुपुर शिखर से बहुत ज्यादा प्यार करती है. ईरा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 2 तस्वीरे शेयर की है जिसमे पहले वाली में वे स्माइल कर रही और वहीँ दूसरी में बॉयफ्रेंड को किस कर रही है. ईरा खान अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो और विडियो शेयर करती रहती है.
ईरा द्वारा शेयर की गयी ये दोनों तस्वीरे जहाँ कुछ फैन्स को पसंद आई है वहीँ कुछ इन्हें लेकर ईरा को ट्रोल भी करने लगे है. ईरा के चाहने वाले काफी ज्यादा है और वे उनकी फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहे है और साथ ही उनके रिलेशनशिप को आगे तक जाने की दुआ भी दे रहे है.