भूल भुलैया 2 ने तोड़े बड़े बड़े सितारों के रिकॉर्ड, कार्तिक आर्यन बने बॉलीवुड के चाहिते सितारे
दोस्तों कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन सितारों में है जिन्होंने अपने दम पर सफलता हासिल की है. हालाँकि कुछ समय पहले इन्हें नेपोटिज्म के चलते बॉलीवुड से निकाला जा रहा था लेकिन फैन्स के प्यार और सपोर्ट ने इन्हें जाने नही दिया. अब उन्होंने भूल भुलैया 2 से कमबैक करके हर किसी का दिल जीत लिया है. वहीँ जो पप्रोड्यूसर कार्तिक आर्यन को काम नही देना चाहते थे वे भी उनकी फिल्म की तारीफ़ करने लगे है. कार्तिक की भूल भुलैया 2 ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और दुसरे हफ्ते भी इसकी कमाई चालु है.
प्यार का पंचनामा से बदली पूरी जिन्दगी
इससे पहले कार्तिक प्यार का पंचनामा जैसी सुपरहिट फिल्मो में काम कर चुके है. उनकी हर एक फिल्म युवावर्ग को काफी ज्यादा पसंद आती है. कार्तिक ने एक से बढकर एक फिल्मो में काम किया है जिसमे लोगो ने सबसे ज्यादा सोनू के टीटू की स्वीटी को पसंद किया है. हालांकि उनकी कुछ फिल्मे फ्लॉप भी रही है इसके बावजूद उन्होंने लोगो के दिल में ख़ास जगह बना ली है. कार्तिक के फैन्स उन्हें बॉलीवुड में देखना चाहते है और शायद इसी वजह से बॉलीवुड के कुछ गिने चुने लोग इन्हें निकाल नही पाए.ये समय कार्तिक के लिए सबसे खराब रहा था जब उन्हें बॉलीवुड से गायब करने की बात कही जाने लगी थी. उस दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने आप को सम्भाला और अब भूल भुलैया 2 से खुद को एक अच्छा एक्टर साबित किया है. कार्तिक का बॉलीवुड से कोई नाता नही रहा है उनका जन्म ग्वालियर में हुआ था.,
फिल्मो में आने के लिए किया कड़ा संघर्ष किया
कार्तिक के माता पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर बने और इसी सपने को लेकर एक्टर मुंबई आये थे जहाँ इन्होने इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले ली. लेकिन उनके सर पर तो एक्टर बनने का जूनून सवार था इसलिए उन्होंने ऑडिशन देने के लिए अपनी कई क्लासे बंक भी की थी. कार्तिक ने अपने माता पिता को बताये बिना ही फिल्मो में आने के लिए कड़ा संघर्ष किया था और आज उसी का फल उन्हें मिल गया है. कार्तिक को पहले 3 साल तक लगातार असफलता मिलती रही लेकिन फिर उन्हें प्यार का पंचनामा से वो मुकाम हासिल हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नही की थी. आज कार्तिक आर्यन को पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है.