देश विदेश

इंसान से कुत्ता बना आदमी, कुत्ते बनने के लिए खर्च किये 12 लाख रूपये और शेयर की फोटो

दोस्तों दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हें जानवरों से प्यार होता है इनमे से ज्यादा लोग कुत्ते को पसंद करते है. कुत्ता सबसे ज्यादा बफादार होता है और उसे घर में रखने से चोरी चकारी जैसी घटनाएं नही होती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे कुत्ते पालने का शौक नही है बल्कि खुद कुत्ता बनना अच्छा लगता है. इस शख्स का नाम टोको है जोकि जापान का रहने वाला है. इस शख्स को बचपन से ही कुत्ता बनने का शौक था और इस शौक को पूरा करने के लिए ये खुद कुत्ता बन गया है. इस शख्स ने कुत्ता बनने के लिए 12 लाख रूपये खर्च कर डाले है.

क्या है पूरा मामला ?

टोको की फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो रही है इन तस्वीरों में आपको एक बड़ा सा कुत्ता दिखाई देगा. लेकिन ये कोई जानवर नही है बल्कि खुद टोको है. टोको ने अपने लिए कुत्ते का एक ख़ास ड्रेस तैयार करवाया है जिसे पहनकर वे एकदम असली कुत्ते दिखाई देने लगे है. टोको की फोटो देखकर कोई भी उन्हें पहचान नही पा रहा है.

टोको को कुत्ता जैसा बनने का ऐसा शौक चढा कि उन्होंने दुनिया की परवाह न करते हुए अपने इस शौक को पूरा कर लिया है. टोको का ड्रेस 40 दिनों में बनकर तैयार हुआ है और इसके लिए उन्हें 12 लाख रूपये देने पड़े है. टोको फिलहाल इस ड्रेस को पाकर बहुत ज्यादा खुश है क्योंकि इसमें वे हुबहू कुत्ते जैसे ही नजर आ रहे है.

12 लाख में बना आदमी से कुता

इस शख्स ने सेम कुत्ते जैसा कॉसट्यूम तैयार करवाया है टोको ने बताया कि बचपन से उसे जानवर पसंद थे और वे उनके बीच रहा भी है. टोको को सबसे ज्यादा कुत्ता पसंद है और उसने फैसला किया था वो अपने लिए कुत्ते जैसे दिखने वाला ड्रेस बनाएगा. इसी शौक को पूरा करने के लिए अब उसने इफेक्ट वर्कशॉप से बात की है.

इस ड्रेस को बनाने वाली कम्पनी ने टोको से थोडा समय माँगा और बाद में उन्हें उनकी पसंद का ड्रेस बनवाकर दिया है. इस ड्रेस को बनाने में काफी ज्यादा मेहनत लगी है लेकिन उन्होंने टोको की इच्छा को आखिरकार पूरा कर ही दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button