अक्षय कुमार के न चाहते हुए भी मेकर्स ने बदला पृथ्वीराज चौहान फिल्म का नाम
दोस्तों अक्षय कुमार बॉलीवुड के मशहूर सितारे है उनकी सालभर में कोई न कोई फिल्म रिलीज हो ही जाती है. उन्होंने काफी सारी फिल्मो में काम किया है और लोगो के दिल में एक ख़ास जगह बनाई है. अक्षय की फिल्मो का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार करते है. ऐसे ने अब अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज चौहान रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भारत के महान वीर सपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी है. ये वही पृथ्वीराज चौहान थे जिन्होंने मोहम्मद गौरी के आगे झुकना पसंद नही किया और आखिर दम तक युद्ध करते रहे. इनकी महान गाथा को ब्यान करने के लिए फिल्म जल्दी आने वाली है.
फिल्म के नाम से नाराज हुई करणी सेना
वहीँ फिल्म रिलीज से पहले ही इसके नाम को लेकर करणी सेना ने नाराजगी जाहिर की है. उनका कहना है फिल्म का नाम सही नही है इसे बदला जाए. हालांकि अक्षय कुमार फिल्म का नाम बदलने के पक्ष में नही थे लेकिन जब मेकर्स पर दवाब पड़ा तो आखिरकार उन्हें इसका नाम बदलना पड़ा.
पृथ्वीराज चौहान फिल्म अभी रिलीज भी नही हुई है कि इससे पहले ही ये विवाद में फंस गयी है. फिल्म के नाम को लेकर पहले करणी सेना ने नाराजगी जताई और अब सोशल मिडिया पर फैन्स भी गुस्सा हो रहे है. मेकर्स पहले तो इसका नाम नही बदल रहे थे लेकिन बाद में जब उन्हें पता लगा फिल्म विवाद में फंस जाएगी तो उन्होंने फौरन इसका नाम बदल दिया.
वैसे मेकर्स ने फिल्म के नाम में छोटा सा बदलाव किया है जिसमे उन्होंने पृथ्वीराज चौहान के आगे सम्राट पृथ्वीराज चौहान लगा दिया है. करणी सेना ने इस फिल्म का नाम बदलने के लिए याचिका भी डाली थी जिसके बाद मेकर्स को नाम में बदलाव करने के लिए झुकना ही पड़ा.
यशराज प्रोड्क्शन ने मांगी माफ़ी
करणी सेना ने अपनी याचिका पत्र में लिखा था कि सम्राट पृथ्वीराज का सीधा नाम बुलाना उनका अपमान करना है इसलिए इसके आगे सम्राट लगाया जाना चाहिए. वहीँ यश राज फिल्म ने अपने आधिकारिक पत्र में जवाब देते हुए लिखा है ” प्रिय महोदय, हम यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद अग्रणी प्रोड्क्शन हाउस और वितरण कम्पनियों में से एक रहे है.
उन्होंने आगे लिखा कि वे भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक है और वे सभी दर्शको के आनन्द के लिए लगातार कंटेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी कहा है कि हम आपकी ईमानदारी से सराहना करते है और आपको विशवास दिलाते है हमने किसी की भावनाओं को ठेक नही पहुंचाई है.