बॉलीवुड

पैसो की खातिर खुद से बड़े आदमियों से शादी कर चुकी है ये एक्ट्रेस, कहलाती है अरबपति

दोस्तों बॉलीवुड एक्ट्रेस तब तक पैसा कमाती है जबतक उनका शरीर जवान होता है. जैसे ही उनकी जवानी खत्म उन्हें फिल्मो से बाहर कर दिया जाता है या फिर माँ, भाभी जैसे रोल दिए जाते है. ज्यादातर एक्ट्रेस जानती है उनका बॉलीवुड करियर ज्यादा वक्त का नही है इसलिए उन्होंने अपने लिए अरबपति पार्टनर चुने है. किसी ने तो पैसो की खातिर खुद से बड़े पतियों से भी शादी कर ली. वहीँ कुछ दुसरो का घर बिगाड़ कर दूसरी पत्नी बनकर जिन्दगी गुजार रही है. आइये जानते है इस लिस्ट में कौन कौन शामिल है ?

रानी मुखर्जी

रानी आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी है जबकि इन्होने पैसो की खातिर ही आदित्य चोपड़ा से शादी की है. रानी का अफेयर कभी गोविंदा का साथ रहा था हालांकि तब गोविंदा शादीशुदा थे और इसी के चलते इनका ब्रेकअप हो गया. आदित्यचोपड़ा के पास हजारो करोड़ो की सम्पति है.

जूही चावला

जूही चावला ने एक बिजनेसमैन से शादी की है जिनका नाम जय मेहता है. दोनों की उम्र में 7 साल का फासला है जिसके चलते जूही आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती है जबकि उनके पति बूढ़े लगते है.

असिन

असिन ने साऊथ के साथ साथ बॉलीवुड में भी काम किया है. इन्होने राहुल शर्मा से शादी की है जोकि एक बिजनेसमैन है. राहुल शर्मा अरबो की सम्पति के मालिक है.

श्री देवी

श्रीदेवी ने अपनी ही सहेली का घर उजाडकर उनके पति बोनी कपूर से शादी की थी. आज भले ही श्री देवी इस दुनिया में नही है लेकिन उनकी दोनों बेटियों के पास करोड़ो की सम्पति है जोकि उन्हें उनके पिता से मिली है.

सोनम कपूर

सोनम कपूर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनन्द आहूजा से शादी की है जोकि एक बिजनेसमैन है. आनन्द करोड़ो की सम्पति के वारिस है और उनकी सम्पति 3000 करोड़ से भी ज्यादा की है.

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से शादी करके दूसरी बीबी का टैग लिया है. राज कुंद्रा अरबो की सम्पति के मालिक है और इनके 2 बच्चे भी है.

टीना मुनीम

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस टीना मुनीम ने अपने बॉलीवुड करियर को छोडकर दुनिया के सबसे बड़े परिवार में शादी की है. वे मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी की पत्नी है. अनिल अम्बानी अरबो की दौलत के मालिक है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button