बॉलीवुड

इन 5 सुपरहिट फिल्मो में हुई अबतक की सबसे बड़ी गलतियाँ, क्या आपने नोटिस किया इन्हें ?

दोस्तों जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसमे छोटी से लेकर बड़ी हर चीज का ख़ास ध्यान दिया जाता है. यहाँ तक कि बैकग्राउंड का भी ख़ास ख्याल रखना पड़ता है. लेकिन फिर भी फिल्मे बनाते समय कुछ न कुछ गलती रह ही जाती है हालांकि इन गलतियों पर ज्यादातर लोगो का ध्यान नही जाता है इसके बावजूद कुछ लोग इन्हें पकड़ ही लेते है. ऐसी ही कुछ सुपरहिट फिल्मे रिलीज हुई है जिसमे भी गलतियाँ हुई है. अगर आपने इन्हें नोटिस नही किया तो खुद ही पढ़ लीजिये इन गलतियों के बारे में ..

गंगू  काठियावाड़ी

गंगू काठियावाड़ी फिल्म को लोगो का काफी ज्यादा प्यार मिला है लेकिन क्या आप जानते है इस फिल्म में कई छोटी छोटी गलतियाँ हुई है. इन गलतियों का पता यूट्यूब पर फ़िल्मी सिंस नाम के चैनल ने लगाया है. इस चैनल के 6.31 मिलियन फोलोवर्स है. इसने गंगू बाई की 24 गलतियों को पकड़ा है.

कूली नम्बर 1

कूली नम्बर 1 वरुण धवन ने और सारा अली खान की है जिन्होंने इस फिल्म में ख़ास कमाल नही दिखाया है. फ़िल्म तो फ्लोप रही है साथ ही इसमें 296 गलतियाँ भी हुई है.

सूर्यवंशी

सूर्यवंशी फिल्म में बॉलीवुड के 3 सितारे एक साथ दिखाई दिए है जिनके नाम है अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह. इन तीनो ने फिल्म में काफी ज्यादा अच्छी एक्टिंग की है इसके बावजूद फिल्म में 23 गलतियाँ देखने को मिली है.

मिमी

कृति सेनेन की मिमी फिल्म ने भले ही समाज में एक मुद्दा उठाया है उनकी फिल्म लोगो को पसंद आई है लेकिन मिस्टेक ज्ञान नाम के चैनल ने इस फिल्म में भी 96 गलतियाँ निकाल दी है.

कोई मिल गया

ऋतिक रौशन की कोई मिल गया फिल्म तो आपको याद ही होगी जिसमे ऋतिक और जादू की दोस्ती ने हर किसी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया था. इस फिल्म को देखकर कोई नही बता सकता इसमें 84 गलतियाँ भी हो सकती है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button